जैसलमेर

घंटियाली वितरिका में 40 दिनों से नहीं छोड़ा गया सिंचाई पानी, फसलों पर मंडराया खतरा

नाचना क्षेत्र के घंटियाली वितरिका में सिंचाई की वरीयता का पानी गत 40 दिन से नहीं छोड़ा गया है, ऐसे में सैकड़ों किसानों के खेतों में खड़ी फसलें जलने के कगार पर पहुंच गई है।

जैसलमेरJan 10, 2025 / 08:48 pm

Deepak Vyas

नाचना क्षेत्र के घंटियाली वितरिका में सिंचाई की वरीयता का पानी गत 40 दिन से नहीं छोड़ा गया है, ऐसे में सैकड़ों किसानों के खेतों में खड़ी फसलें जलने के कगार पर पहुंच गई है। सिंचाई की वरीयता का पानी नहीं मिलने पर किसानों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और पानी के अभाव में जल रही फसल को बचाने की मांग की है। किसान हनीफ खान ने बताया कि क्षेत्र के घंटियाली वितरिका में सिंचाई की वरीयता का पानी 40 दिनों से नहीं छोड़ा गया है, जिससे सैकड़ों किसानों की खेतों की फसलें जलकर नष्ट हो रही है। किसानों ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों को अवगत करवाया गया है, लेकिन कोई आश्वासन नहीं मिला। किसानों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया कि घंटियाली वितरिका में समय रहते पानी नहीं छोड़ा गया तो सैकड़ों किसानों की फसलें जलकर नष्ट हो जाएगी। किसानों ने बताया कि सिंचाई की वरीयता का पानी नहीं छोड़ा गया तो 1365 हेड के सामने बेमियादी धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

Hindi News / Jaisalmer / घंटियाली वितरिका में 40 दिनों से नहीं छोड़ा गया सिंचाई पानी, फसलों पर मंडराया खतरा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.