जैसलमेर

जैसलमेर से प्रयागराज महाकुंभ की यात्रा करवाएगा आइआरसीटीसी

देश के पश्चिमी सीमा पर अवस्थित जैसलमेर जिलावासियों के लिए इस बार 12 वर्ष के अंतराल में आयोजित होने वाले महाकुम्भ में शामिल होने का शानदार मौका मिल रहा है।

जैसलमेरDec 11, 2024 / 08:17 pm

Deepak Vyas

d

देश के पश्चिमी सीमा पर अवस्थित जैसलमेर जिलावासियों के लिए इस बार 12 वर्ष के अंतराल में आयोजित होने वाले महाकुम्भ में शामिल होने का शानदार मौका मिल रहा है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में साल 2025 में महाकुंभ मेला लगाया जा रहा है। महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से होगी और इसका समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर होगा। प्रयागराज कुंभ मेले में चार शाही स्नान होंगे। मेला का पहला शाही स्नान 13 जनवरी 2025 को होगा। हिंदू समाज के लिए सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में भाग लेने के प्रति लोगों के उत्साह को देखते हुए भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने एक नया प्लान जारी किया है। जिसके अंतर्गत स्पेशल टे्रन आगामी वर्ष 14 फरवरी को रवाना होगी। यह यात्रा 20 फरवरी तक चलेगी।

काशी और अयोध्या में भी कर सकेंगे दर्शन

आइआरसीटीसी की तरफ से संचालित यात्रा के यात्रियों को प्रयागराज में होने वाले महाकुम्भ में शामिल होने के साथ बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी (वाराणसी) और श्रीराम की नगरी अयोध्या की यात्रा करने का भी अवसर मिलेगा। जानकारी के अनुसार यह टे्रन जैसलमेर से रवाना होकर पोकरण, रामदेवरा, लोहावट, ओसियां, जोधपुर, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, दिल्ली केंट, मथुरा, आगरा से सवारियां लेते हुए वाराणसी, प्रयागराज व अयोध्या जाएगी। यात्रियों को कुंभ त्रिवेणी संगम, काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन, हनुमान मंदिर, तुलसी मानस मंदिर, राम जन्मभूमि मंदिर व हनुमानगढ़ी के दर्शन करवाए जाएंगे। साथ ही गंगा आरती के दर्शन भी करवाए जाएंगे। आइआरसीटीसी के पैकेज में यात्रियों को भोजन से लेकर ठहराव व तीर्थ स्थल के दर्शन तक की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

दो श्रेणियां निर्धारित

आइआरसीटीसी की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए दो अलग-अलग श्रेणी तैयार की गई है। इसमें स्टैंडर्ड श्रेणी के लिए 32,885 रुपए प्रति व्यक्ति किराया है। इसमें एसी ट्रेन के अलावा एसी आवास और बस की सुविधा मिलेगी। वहीं इकोनॉमी स्लीपर श्रेणी के लिए किराया 22,825 रुपए प्रति व्यक्ति रखा गया है। जिसमें यात्रा, आवास आदि नॉन -एसी सुविधाएं होंगी। दोनों ही श्रेणियां में कन्फर्म बर्थ के साथ-साथ होटल आवास, खानपान सेवा, ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

14 को रवानगी, 20 को वापसी

यह यात्रा अगले वर्ष 14 फरवरी को जैसलमेर से रवाना होकर 15 फरवरी को बनारस पहुंचेगी। यहां पर यात्रियों को गंगा आरती के दर्शन करवाए जाएंगे। रात्रि विश्राम बनारस में रहेगा। 16 तारीख को नाश्ते के बाद बस के माध्यम से यात्रियों को प्रयागराज के लिए रवाना किया जाएगा। प्रयागराज में पहुंचने के बाद यात्रियों के लिए महाकुम्भ ग्राम में टेंट में आवास, भोजन की व्यवस्था रहेगी। भोजन के बाद यात्रियों को कुंभ के लिए भेजा जाएगा व रात्रि विश्राम भी टेंट में रहेगा । 17 को यात्रियों को सडक़ मार्ग से वाराणसी ले जाया जाएगा। यहां पर यात्रियों को काशी विश्वनाथ मंदिर, संकट मोचन, हनुमान मंदिर व तुलसी मानस मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। रात्रि विश्राम वाराणसी में ही रहेगा। 18 फरवरी को ट्रेन द्वारा अयोध्या ले जाया जाएगा और राम जन्मभूमि व हनुमान गढ़ी के दर्शन के बाद यात्रियों को लेकर ट्रेन वापस रवाना होगी और 20 फरवरी को वापस जैसलमेर पहुंचेगी। इस पैकेज की बुकिंग सुविधा आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर से प्रयागराज महाकुंभ की यात्रा करवाएगा आइआरसीटीसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.