जैसलमेर

कार चोरी की सूचना ने पुलिस को दो घंटे करवाई परेड

पोकरण कस्बे में फोर्ट रोड के पास स्थित एक पार्किंग से कार चोरी हो जाने की सूचना ने सोमवार की रात पुलिस को दो घंटे की परेड करवा दी।

जैसलमेरOct 08, 2024 / 08:28 pm

Deepak Vyas

पोकरण कस्बे में फोर्ट रोड के पास स्थित एक पार्किंग से कार चोरी हो जाने की सूचना ने सोमवार की रात पुलिस को दो घंटे की परेड करवा दी। कार को चार जनों के साथ पुलिस ने रामदेवरा गांव से दस्तयाब किया। पुलिस के अनुसार सोमवार की रात 10 बजे मेड़ता सिटी हाल स्थानीय निवासी ईश्वर सोनी ने सूचना दी कि फोर्ट रोड के पास स्थित पार्किंग में खड़ी उसकी कार चोर चुरा ले गए है। जिस पर थानाधिकारी राजूराम विश्नोई व उपनिरीक्षक बाबूलाल के नेतृत्व में पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर नाकाबंदी की और कार की तलाश शुरू की। करीब दो घंटे बाद क्षेत्र के रामदेवरा गांव में कार को दस्तयाब किया गया। कार में मेड़ता सिटी निवासी रामावतार माली, भगवानसिंह, मोहम्मद फारुख व बीकानेर निवासी मुशर्रफ सवार थे। जब पूछताछ की तो सामने आया कि कार चोरी नहीं की है, बल्कि यह कार रामावतार माली की है। जिसे किश्तें जमा नहीं करवाने पर वह लेकर जा रहा था। ऐसे में चोरी की सूचना के कारण पुलिस को करीब दो घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस कार के साथ चारों युवकों को थाने लेकर आई। यहां पूछताछ की तो पहले उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिस पर चारों को पुलिस से उलझने पर गिरफ्तार किया गया। जिन्हें मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां उन्हें जमानत पर रिहा किया गया।

किश्तें जमा नहीं करवाई तो ले गए थे कार

पुलिस के अनुसार युवकों से जब पूछताछ की गई तो जानकारी मिली कि यह कार रामावतार माली की ही है। माली ने बताया कि उसने यह कार ईश्वर सोनी को कुछ माह पूर्व बेची थी। समझोते के अनुसार ईश्वर सोनी को कार की बकाया किश्तें जमा करवानी थी, लेकिन किश्तें जमा नहीं करवाने के कारण फाइनेंस कंपनी की ओर से आए दिन उसे किश्तें जमा करवाने व जुर्माना राशि के नोटिस दिए जा रहे थे। इस संबंध में उसने ईश्वर सोनी को भी बताया, लेकिन उसने किश्तें जमा नहीं करवाई। सोमवार की रात वह अपने साथियों के साथ यहां आया और कार लेकर रवाना हो गया। इसी प्रकार ईश्वर सोनी ने पुलिस को बताया कि उसका रामावतार से कुछ हिसाब भी बकाया चल रहा है। इस संबंध में मंगलवार की देर शाम तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में मामला दर्ज नहीं करवाया है।

Hindi News / Jaisalmer / कार चोरी की सूचना ने पुलिस को दो घंटे करवाई परेड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.