संक्रमितोंं का बढ़ रहा आंकड़ा, पोकरण में मिले 34 नए पॉजिटिव
पोकरण. क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण आमजन में भय का माहौल है। गुरुवार को भी आई रिपोर्ट में 34 जने कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। गौरतलब है कि पोकरण कस्बे सहित आसपास क्षेत्र में प्रतिदिन कोरोना का आंकड़ा बढ़ रहा है। गुरुवार को आई रिपोर्ट में कस्बे के विभिन्न गली मोहल्लों के 34 जने कोरोना पॉजिटिव आए है। इसी प्रकार अस्पताल के प्रभारी डॉ.प्रकाश चौधरी के निर्देशन में गठित टीम के डॉ.चंद्रप्रकाश, ओमप्रकाश विश्रोई, दिनेश विश्रोई, महेन्द्रसिंह भाटी, विक्रम, जोगराज सैन, भीखाराम की ओर से कॉन्टेक्ट हिस्ट्री बनाने व सैम्पलिंग का कार्य किया जा रहा है। टीम ने गुरुवार को 91 जनों के सैम्पल लिए। जिन्हें जांच के लिए जैसलमेर भिजवाया गया।
लाठी. क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार जारी है। बुधवार शाम आई रिपोर्ट में 35 जने कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जबकि सोमवार को 24 व मंगलवार को 34 जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। ऐसे में तीन दिनों में कुल 58 जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें लाठी गांव सहित आसपास का क्षेत्र शामिल है। संक्रमितों की संख्या बढऩे के कारण आमजन में भय का माहौल है।