जैसलमेर

50 लाख की लूट के मामले में न पकड़ में आया आरोपी और न बरामद हुए गहने

रामदेवरा क्षेत्र मेंं 50 लाख की लूट के मामले में रामदेवरा पुलिस के तीसरे दिन भी हाथ खाली है।

जैसलमेरNov 23, 2024 / 08:36 pm

Deepak Vyas

रामदेवरा क्षेत्र मेंं 50 लाख की लूट के मामले में रामदेवरा पुलिस के तीसरे दिन भी हाथ खाली है। पीडि़त पवन सोनी के अनुसार बुधवार रात्रि को उसके घर के बाहर से आरोपी मंगेश कुमावत वाहन और उसमे रखे 50 लाख के गहने लेकर फरार हो गया था। घटना को लेकर मामला दर्ज होने के बाद भी अब तक आरोपी को नहीं पकड़ पाई है।

जांच कर रहे है –

रामदेवरा थाना प्रभारी शंकरलाल 50 लाख की लूट के मामले में दर्ज नामजद रिपोर्ट के बाद भी फरार युवक का आज दिन तक पता नहीं लगा पाए है। थाना प्रभारी मामले में सिर्फ पीडि़त पक्ष तक ही जांच को केंदित कर कागजी कार्यवाही में लगे हुए। शनिवार को पुलिस ने सीसीटीवी के कैमरों की जांच की। स्थानीय बाशिंदों का कहना है कि रामदेवरा में 50 लाख की लूट के मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों में से कोई भी अधिकारी अभी तक मौके पर निरीक्षण करने के लिए नहीं आया है। ऐसे में क्षेत्र के व्यापारी वर्ग में रोष है।

हकीकत : कैमरे खराब

रामदेवरा में विभिन्न जगहों पर लगाए हुए ग्राम पंचायत के हाई क्वॉलिटी के कैमरे लंबे समय से खराब पड़े हैं। ऐसे में चलते पुलिस को भी जांच में इन प्रमुख जगहों से कोई फुटेज नही मिल पाए।

गिरफ्तार हो आरोपी

रामदेवरा में व्यापारी पवन सोनी के साथ हुई 50 लाख की लूट के मामले में नामजद मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस की कार्रवाई धीमी होने पर व्यापार संघ पुलिस से मांग करता है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर माल बरामद किया जाए।

Hindi News / Jaisalmer / 50 लाख की लूट के मामले में न पकड़ में आया आरोपी और न बरामद हुए गहने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.