जैसलमेर

अक्टूबर में पोकरण ब्लॉक जिले में प्रथम, प्रदेश में 8वें स्थान पर

शिक्षा विभाग की ओर से 1 नवंबर को जारी की गई अक्टूबर माह की रैंकिंग में पोकरण ब्लॉक ने जिले में पहला तो प्रदेश में 8वां स्थान हासिल किया है।

जैसलमेरNov 03, 2024 / 07:57 pm

Deepak Vyas

शिक्षा विभाग की ओर से 1 नवंबर को जारी की गई अक्टूबर माह की रैंकिंग में पोकरण ब्लॉक ने जिले में पहला तो प्रदेश में 8वां स्थान हासिल किया है। जिससे अधिकारियों, कर्मचारियों व शिक्षकों में खुशी की लहर है। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग की ओर से प्रतिमाह शाला दर्पण पोर्टल पर विभिन्न बिंदुओं व उपलब्धियों के आधार पर रैंकिंग जारी की जाती है। मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी हेमशंकर जोशी ने बताया कि अक्टूबर माह की रैंकिंग 1 नवंबर को जारी की गई। उन्होंने बताया कि इंस्पायर अवार्ड, गार्गी पुरस्कार, राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या, बोर्ड परीक्षा परिणाम, पुस्तकालय उपयोग, आधार-जनाधार प्रमाणीकरण, विद्यार्थियों की मासिक उपस्थिति, नामांकन वृद्धि, ज्ञान संकल्प पोर्टल पर प्राप्त सहयोग राशि आदि 12 बिंदुओं के आधार पर रैंकिंग तय की जाती है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह में विशेष रूप से आधार व जनाधार प्रमाणीकरण से प्राप्त 5 अंकों के साथ ज्ञान संकल्प पोर्टल पर प्राप्त सहयोग राशि से मिले 8.64 अंकों की बदोलत पोकरण ब्लॉक ने राज्य स्तर पर 8वां स्थान हासिल किया। साथ ही जैसलमेर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने शाला दर्पण प्रभारियों के साथ क्षेत्र में कार्यरत शिक्षा विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों व अन्य कार्मिकों का आभार जताया है।

Hindi News / Jaisalmer / अक्टूबर में पोकरण ब्लॉक जिले में प्रथम, प्रदेश में 8वें स्थान पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.