जैसलमेर

पुष्प देकर की समझाइश, नहीं लगाया हेलमेट तो कटेगा चालान

पोकरण कस्बे में यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर यातायात पुलिस की ओर से अब तैयारी शुरू कर दी गई है। विशेष रूप से बिना हेलमेट लगाकर दुपहिया वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

जैसलमेरNov 09, 2024 / 08:00 pm

Deepak Vyas

पोकरण कस्बे में यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर यातायात पुलिस की ओर से अब तैयारी शुरू कर दी गई है। विशेष रूप से बिना हेलमेट लगाकर दुपहिया वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए वाहन चालकों को समझाइश कर नियमों की जानकारी दी जा रही है। यातायात पुलिस प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक सवाईसिंह तंवर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण सैन व वृताधिकारी भवानीसिंह राठौड़ की ओर से कस्बे में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर निर्देशित किया गया है। विशेष रूप से दुपहिया वाहनोंं की बढ़ती संख्या, हादसों पर अंकुश लगाने को लेकर मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट लगाने के लिए पाबंद किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल वाहन चालकों को समझाइश की जा रही है और एक-दो दिन में वृहद स्तर पर अभियान चलाकर चालान काटने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि शनिवार को कस्बे के मुख्य चौराहे, जैसलमेर रोड, जोधपुर रोड सहित मुख्य मार्गों पर नाकाबंदी कर वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उनका पालन करने के लिए समझाइश की गई। इस दौरान उन्हें पुष्प भी भेंट किए गए। दुपहिया वाहन चालकों को पुष्प देकर रविवार से आवश्यक रूप से हेलमेट लगाकर ही मोटरसाइकिल चलाने का संदेश दिया गया। उन्होंने हेलमेट लगाने से होने वाली सुरक्षा के बारे में बताया। इसके साथ ही बिना हेलमेट कटने वाले चालान व मोटरयान अधिनियम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

Hindi News / Jaisalmer / पुष्प देकर की समझाइश, नहीं लगाया हेलमेट तो कटेगा चालान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.