जैसलमेर

अपने लोगों के साथ मजबूती से खड़े रहे हैं : रविंद्र

जैसलमेर जिले के बइया गांव में ओरण-गोचर भूमि को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाने के लिए ग्रामीणों की ओर से गत 40 दिनों से चलाए जा रहे आंदोलन के तहत क्षेत्र में दिए जा रहे धरने पर गत शनिवार की रात को शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी शामिल हुए और उन्होंने वहां बैठे ग्रामीणों के साथ विचार विमर्श किया।

जैसलमेरDec 15, 2024 / 08:35 pm

Deepak Vyas

d

जैसलमेर जिले के बइया गांव में ओरण-गोचर भूमि को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाने के लिए ग्रामीणों की ओर से गत 40 दिनों से चलाए जा रहे आंदोलन के तहत क्षेत्र में दिए जा रहे धरने पर गत शनिवार की रात को शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी शामिल हुए और उन्होंने वहां बैठे ग्रामीणों के साथ विचार विमर्श किया। भाटी ने धरनास्थल पर ही सर्द रात में रात्रि विश्राम भी किया। सर्द रात में शिव विधायक के रात्रि विश्राम और अलसुबह धरनास्थल के फोटो व वीडियो रविवार को जमकर वायरल हुए। भाटी की तरफ से जिले की सभी मुंहबोली ओरणों को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाने के लिए प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखे जाने की जानकारी मिली है।

जनप्रतिनिधि का धर्म निभा रहे

शिव विधायक भाटी ने पत्रिका के साथ बातचीत में कहा कि अपने लोगों के साथ वे मजबूती से खड़े हैं और भविष्य में भी जहां उनकी जरूरत होगी, वे कंधे से कंधा मिला कर खड़े रहेंगे। जनप्रतिनिधि होने के नाते यह उनका धर्म है, जिसका वे निर्वहन कर रहे हैं। अगर कोई जनप्रतिनिधि अपने लोगों के साथ संकट की घड़ी में खड़ा नहीं रहता तो वह एक तरह से आमजन के साथ कुठाराघात है। भाटी ने कहा कि केवल बइया ही नहीं पूरे जैसलमेर जिले के ओरण व गोचर क्षेत्र को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाया जाना आवश्यक है। तभी हम अपनी मौजूदा व आने वाली पीढिय़ों की बेहतरी की उम्मीद कर सकते हैं। भाटी ने कहा कि ओरण भूमि के संरक्षण के लिए इस सर्द मौसम में धरना देने वाले ग्रामीणों को सलाम करते हैं। वे लगातार 40 दिन से डटे हुए हैं।

Hindi News / Jaisalmer / अपने लोगों के साथ मजबूती से खड़े रहे हैं : रविंद्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.