जैसलमेर

हरयाळो राजस्थान… रैली निकालकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राठौड़ा में शुक्रवार को हरयाळो राजस्थान के अंतर्गत बालिकाओं ने पौधे लेकर गांव में रैली निकालकर पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।

जैसलमेरJul 26, 2024 / 07:51 pm

Deepak Vyas

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राठौड़ा में शुक्रवार को हरयाळो राजस्थान के अंतर्गत बालिकाओं ने पौधे लेकर गांव में रैली निकालकर पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। पौधरोपण प्रभारी मोना शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को विद्यालय में प्रार्थना सभा में कारगिल शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर व राष्ट्र गान गाकर श्रद्धांजलि दी। हरयाळो राजस्थान के अंतर्गत बालिकाओं, शिक्षकों, अभिभावकों, एसएमसी, एसडीएमसी सदस्यों व नरेगा कार्मिकों ने 100 पौधों का पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य हरीश डारा द्वारा सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों से 5 – 5 पौधे रोपित करने का आह्वान किया। उन्होंने वर्तमान समय में पर्यावरण को हो रहे नुकसान को कम करने के लिए पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया। इस दौरान कारगिल विजय दिवस पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष आनंदसिंह, शिक्षिका पूजा कुमारी, भावना, लाड कंवर, संतरो, एसडीएमसी सदस्य डूंगरसिंह, कानसिंह, हुक्माराम, सऊकंवर, मोतीराम, बंशीलाल, बाबूसिंह, छात्रा निजू कंवर, पूजा, जेति, उषा, हवा, दुर्गा आदि उपस्थित रहे।

Hindi News / Jaisalmer / हरयाळो राजस्थान… रैली निकालकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.