लोंगेवाला में स्वर्णिम विजय वर्ष पर हुई हाफ मैराथन
जैसलमेर. भारत-पाक लोंगेवाला युद्ध विजय के 50 वें गौरवशाली उपलक्ष्य में जिला प्रशासन, लोंगेवाला रण सफारी, इण्डिया ट्यूरिज्म, पर्यटन मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्णिम विजय वर्ष के अवसर पर लोंगेवाला वॉर म्यूजियम पर जिला कलक्टर आशीष मोदी के मार्गदर्शन में हाफ मैराथन एवं बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के प्रोत्साहन का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न प्रांतों के पर्यटकों के साथ ही अन्य सम्भागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। वॉर म्यूजियम से आयोजित हुई 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर व 5 किलोमीटर की मैराथन को अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी, उप अधीक्षक पुलिस उदयपुर चेतना भाटी, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास सुभाष विश्नोई अशोक गोयल, क्षेत्रीय निदेशक पर्यटन मंत्रालय अनिल ओरा के साथ ही अन्य अधिकारी एवं अच्छी संख्या में पुरुष व महिला धावक मौजूद रहे।
मैराथन दौड़ पूर्ण होने के बाद वहां पर कार्यक्रम अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना, उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी, जिला परिषद सदस्य अंजना मेघवाल, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के संकल्प को साकार करने वाली एवं उप अधीक्षक पुलिस चेतना भाटी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वाति व्यास, प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर तनसिंह सोढ़ा, सेवा निवृत न्यायाधीश अशोक कुमार व्यास, क्षेत्रीय निदेशक अनिल ओरा, विंग कमांडर आरएस आहूजा, न्यायिक मजिस्ट्रेट योगिता, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास व महिला अधिकारिता सुभाष विश्नोई, अशोक गोयल, विकास अधिकारी रामनिवास बावलए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामखिलाड़ी बैरवा, नायब तहसीलदार महेन्द्र खत्री आदि मौजूद थे।
बॉर्डर ट्यूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
अतिरिक्त जिला कलक्टर मीना ने कहा कि इस मैराथन दौड़ का मुख्य उदद्ेश्य भारतीय जांबाजों के अतुल्य शौर्य, पराक्रम और अदम्य साहस को स्मरण करना है एवं आमजन को इसकी जानकारी प्रदान करनी है। उन्होंने कहा कि इस मैराथन दौड़ से बॉर्डर ट्यूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वाति व्यास ने कहा कि मरु प्रदेश की बेटियों में ज्ञान की कोई कमी नहीं है, बल्कि उन्हें आगे लाने की जरूरत है। उन्होंने बेटियों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर उच्च शिक्षा अर्जित करने की सीख दी ताकि वे भी अपने तय किए गए मुकाम को पाकर समाज के विकास में अहम भूमिका निभाएं। जिला परिषद सदस्य अंजना मेघवाल ने कहा कि समाज की आधी आबादी जब शिक्षित होगी, तभी राष्ट्र का सर्वांगीण विकास सम्भव होगा। उप अधीक्षक चेतना भाटी ने अपने जीवन के संस्मरण सुनाए और कहा बेटियों की सीख दी कि वे घर से बाहर आकर अपने क्षेत्र को चुने एवं सामाजिक संस्कारों में रहते हुए उच्च शिक्षा अर्जित कर जिले का नाम रोशन करे।
सेवानिवृत न्यायाधीश अशोक कुमार व्यास ने कहा कि आज के दिन हमें यह संकल्प लेना हैं कि हम हर क्षेत्र में नई खोज एवं नया ज्ञान अर्जित कर समाज के विकास में भागीदार बनेंगे।
विजेताओं को किया पुरस्कृत
इस मौके पर अतिथियों ने 21 किलोमीटर की मैराथन दौड़ में प्रथम विजेता रहे दीपाराम गोदारा, द्वितीय संजू एसए तृतीय लोकेन्द्र सिंह, महिला वर्ग में प्रथम विजेता रेखा व द्वितीय विजेता रूपम शर्मा को ट्रॉफी एवं मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया। दस किलोमीटर में प्रथम विजेता रहे गम्भीरसिंह, द्वितीय विजेता हनुमानराम गोदारा, तृतीय विजेता रविन्द्र कुमार व महिला वर्ग में प्रथम विजेता सीमा कंवर, द्वितीय जशोदा तथा तृतीय कमरु कंवर तथा 5 किलोमीटर दौड़ में पुरुष वर्ग में प्रथम विजेता अमृतसिंह, द्वितीय विजेता गणपतराम व तृतीय विजेता पंकजसिंह तथा महिला वर्ग में प्रथम विजेता मूली चौधरी, द्वितीय लीला कुमारी व तृतीय निरमा चौहान को ट्रॉफी प्रदान कर एवं मेड़ल पहना कर सम्मानित किया।
इन्होंने दी जानकारी
उपनिदेशक महिला अधिकारिता अशोक गोयल ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ थीम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर रियल स्पोट्र्स इण्डिया के उतमधर ने बताया कि यह मैराथन पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित की गई है एवं इसका मुख्य उदद्ेश्य बोर्डर ट्यूरिज्म को बढ़ावा देना है। संचालन पूर्व मरुश्री रंगकर्मी एवं व्याख्याता विजय बल्लाणी ने किया।
अतिथियों का हुआ बहुमान
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का साफा पहनाकर एवं साल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह् प्रदान कर बहुमान किया गया। कार्यक्रम में संभागियों ने प्रारम्भ में भारत माता के जयकारों से विजय स्थल को गुंजायमान कर दिया एवं राष्ट्रभक्ति के संदेश को संचारित किया। इस मैराथन के प्रति लोगों ने भारी उत्साह दिखाई एवं दौड़ में शामिल होकर शारीरिक दमखम का भी प्रदर्शन किया। विकास अधिकारी रामनिवास बाबल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में आए धावकों के साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सोनू की छात्राओं के साथ ही अन्य सभी सम्भागियों ने लोगेवाला वार म्युजियम का अवलोकन किया एवं वहां युद्ध के संबंध में प्रदर्शित दिग्दर्शनों का अवलोकन किया। इस मैराथन दौड़ में आई लव जैसलमेर, जिला एथिलेटिक्स संघ के बालक-बालिकाओं के साथ ही अन्य धावकों ने भाग लिया।
Hindi News / Jaisalmer / लोंगेवाला में स्वर्णिम विजय वर्ष पर हुई हाफ मैराथन