महंगा पड़ा ऑनलाइन रिसोर्ट वेबसाइट को हैक करना
सरहदी जिले के विश्व विख्यात सम सेंड ड्यून्स में जहां हर वर्ष लाखों देशी एवं विदेशी पर्यटक घूमने के लिए आते हैं, वहीं कुछ तत्वों की ओर से फर्जी वेबसाइट बनाकर उसमें कुछ एडिटिंग कर पर्यटकों को भ्रमित करने की भी कवायद की जा रही है।
सरहदी जिले के विश्व विख्यात सम सेंड ड्यून्स में जहां हर वर्ष लाखों देशी एवं विदेशी पर्यटक घूमने के लिए आते हैं, वहीं कुछ तत्वों की ओर से फर्जी वेबसाइट बनाकर उसमें कुछ एडिटिंग कर पर्यटकों को भ्रमित करने की भी कवायद की जा रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आने पर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,जैसलमेर कैलाशदान जुगतावत को जमीनी आधार पर कार्ययोजना बनाकर ऐसे तत्वो के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। इसी क्रम में जैसलमेर वृत्ताधिकारी रूपसिंह इन्दा के सुपरविजन में सोमवार को सम थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने एक रिसोर्ट की ऑनलाइन बुकिंग आइडी हैक करने का प्रयास करने के आरोपी जावेद अली मलावत पुत्र शराफत अली निवासी नोखा, बीकानेर व संजीव कुमार मिश्र पुत्र बद्रीनाथ मिश्र निवासी रघुनाथ रोड, झारखंड को गिरफ्तार किया।
Hindi News / Jaisalmer / महंगा पड़ा ऑनलाइन रिसोर्ट वेबसाइट को हैक करना