जैसलमेर

अधूरा पड़ा है जीएसएस भवन, नहीं बनी चारदीवारी

– हादसे की बनी है आशंका, कार्मिक परेशान

जैसलमेरMay 03, 2023 / 07:51 pm

Deepak Vyas

अधूरा पड़ा है जीएसएस भवन, नहीं बनी चारदीवारी

लाठी. क्षेत्र के लोहटा गांव में करीब 7 वर्ष पूर्व स्थापित किए गए जीएसएस पर भवन अधूरा पड़ा है। साथ ही यहां चारदीवारी का भी निर्माण नहीं करवाया गया है। जिसके कारण यहां हादसे की आशंका बनी हुई है तथा कार्मिकों को परेशानी हो रही है। जबकि जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे है। गौरतलब है कि लोहटा क्षेत्र में नलकूूपों की संख्या अधिक होने व घनी आबादी के चलते ग्रामीणों व किसानों को पूरी गुणवत्ता के साथ पर्याप्त विद्युत आपूर्ति करने के उद्देश्य से 2016 में जीएसएस स्थापित किया गया था। 24 जनवरी 2016 को यहां भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया। इसके साथ ही विद्युत पोल, बड़े ट्रांसफार्मर व तारें लगा दी गई। इसके अलावा कर्मचारियों के लिए एक भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया। यह निर्माण कार्य अभी तक अधूरा पड़ा है। गत 5 वर्षों से यहां भवन का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। जिसके कारण यहां कार्यरत कार्मिकों को अन्यंत्र निवास करना पड़ता है तथा बिजली आपूर्ति बंद-चालू करने, तकनीकी समस्या होने पर बारिश, धूप, सर्दी, गर्मी के मौसम में दूर से आना पड़ता है। साथ ही कई बार देरी हो जाने पर किसी हादसे की भी आशंका बनी रहती है। रात के समय यहां कार्मिकों को खुले आसमान के तले ही रात गुजारनी पड़ती है। जिससे उन्हें परेशानी हो रही है।
नहीं है गेट व चारदीवारी
जीएसएस परिसर का न तो मुख्य गेट है, न ही यहां चारदीवारी का निर्माण करवाया गया है। ऐसे में विद्युत ट्रांसफार्मर, पोल व तारें खुले में ही लगे हुए है। ऐसी स्थिति में हर समय ग्रामीणों, पशुओं का यहां आना जाना लगा रहता हैै। जिनके कभी भी अज्ञानतावश चपेट में आ जाने से किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। यही नहीं चारदीवारी व गेट के अभाव में जीएसएस परिसर आवारा पशुओं की शरणस्थली बना हुआ हैै। यहां हर समय मवेशी का जमावड़ा लगा रहता है। जिसके कारण हर समय बड़े हादसे की आशंका रहती है।
करवाया गया है अवगत
लोहटा जीएसएस पर चारदीवारी व भवन निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। जिसको लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया है।
– कबीराराम लीलावत, कनिष्ठ अभियंता डिस्कॉम, लाठी

Hindi News / Jaisalmer / अधूरा पड़ा है जीएसएस भवन, नहीं बनी चारदीवारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.