यहां हो रहा अवैध खनन
– नेड़ान गांव के पास स्थित नदी
– भणियाणा तालाब की आगोर व जलग्रहण क्षेत्र
– पोकरण क्षेत्र के आसपास वर्षाती नालों
– ग्राम पंचायत बारठ का गांव के भाखरी क्षेत्र
– कैलाश टैकरी
– गोमट पहाड़ी क्षेत्र के पास
– नेड़ान गांव के पास स्थित नदी
– भणियाणा तालाब की आगोर व जलग्रहण क्षेत्र
– पोकरण क्षेत्र के आसपास वर्षाती नालों
– ग्राम पंचायत बारठ का गांव के भाखरी क्षेत्र
– कैलाश टैकरी
– गोमट पहाड़ी क्षेत्र के पास
पुलिस की नाक के नीचे से निकल रहे वाहन
क्षेत्र में बजरी खनन के बाद वाहनों में भरकर धड़ल्ले से परिवहन किया जा रहा है। ये वाहन कस्बे के अंदर से होकर गुजरते है। जिन्हें रोकने की जहमत न तो पुलिस उठाती है, न ही प्रशासन। ऐसे में इनके हौसले भी बुलंद हो रहे है। हालात ये हैै कि पोकरण में जोधपुर रोड, फलसूण्ड रोड, जैसलमेर रोड पर बजरी से भरे ट्रक विक्रय के लिए खड़े रहते है। जिन्हें भी बजरी की आवश्यकता होती है, उन्हें सहज ही यहां बजरी उपलब्ध हो जाती है।
क्षेत्र में बजरी खनन के बाद वाहनों में भरकर धड़ल्ले से परिवहन किया जा रहा है। ये वाहन कस्बे के अंदर से होकर गुजरते है। जिन्हें रोकने की जहमत न तो पुलिस उठाती है, न ही प्रशासन। ऐसे में इनके हौसले भी बुलंद हो रहे है। हालात ये हैै कि पोकरण में जोधपुर रोड, फलसूण्ड रोड, जैसलमेर रोड पर बजरी से भरे ट्रक विक्रय के लिए खड़े रहते है। जिन्हें भी बजरी की आवश्यकता होती है, उन्हें सहज ही यहां बजरी उपलब्ध हो जाती है।
बाहर से भी आ रही बजरी
पोकरण क्षेत्र के साथ बाहरी जिलों में भी धड़ल्ले से बजरी का खनन हो रहा है। बाड़मेर व जोधपुर जिले के विभिन्न गांवों में हो रहे खनन से निकली बजरी का इस क्षेत्र में विक्रय किया जाता है। वाहन चालकों की ओर से बजरी का परिवहन कर इस क्षेत्र में लाया जाता है और बेचा जाता है। बीच रास्ते में कई पुलिस थानों को पार करते हुए ये वाहन यहां तक पहुंच जाते है। जिन पर किसी की नजर नहीं पड़ती।
पोकरण क्षेत्र के साथ बाहरी जिलों में भी धड़ल्ले से बजरी का खनन हो रहा है। बाड़मेर व जोधपुर जिले के विभिन्न गांवों में हो रहे खनन से निकली बजरी का इस क्षेत्र में विक्रय किया जाता है। वाहन चालकों की ओर से बजरी का परिवहन कर इस क्षेत्र में लाया जाता है और बेचा जाता है। बीच रास्ते में कई पुलिस थानों को पार करते हुए ये वाहन यहां तक पहुंच जाते है। जिन पर किसी की नजर नहीं पड़ती।
रसूखदारों का भी रौब
अवैध रूप से बजरी परिवहन करने वाले लोग अपनी पहुंच भी ऊंचे व नामदारों तक रखते है। जब भी किसी पुलिसकर्मी की ओर से वाहन रुकवाया जाता है, तो चालक रौब के साथ उतरते है और रसूखदारों को फोन लगाकर बात तक करवाते है। इसके बाद पुलिसकर्मी को उसकी बात मानने के लिए विवश किया जाता है और चालक वाहन लेकर सहज ही निकल जाते है।
अवैध रूप से बजरी परिवहन करने वाले लोग अपनी पहुंच भी ऊंचे व नामदारों तक रखते है। जब भी किसी पुलिसकर्मी की ओर से वाहन रुकवाया जाता है, तो चालक रौब के साथ उतरते है और रसूखदारों को फोन लगाकर बात तक करवाते है। इसके बाद पुलिसकर्मी को उसकी बात मानने के लिए विवश किया जाता है और चालक वाहन लेकर सहज ही निकल जाते है।
पुलिस थानों को किया है पाबंद
क्षेत्र के सभी पुलिस थानों को पाबंद किया गया है। बजरी, जिप्सम अथवा किसी भी तरह के अवैध खनन की जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की ओर से ऐसे ट्रक, टर्बो, ट्रैक्टर जब्त कर खनन विभाग को सूचना दी जाती है। खनन विभाग की ओर से भी कार्रवाई की जा रही है।
मोटाराम चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक, पोकरण।
क्षेत्र के सभी पुलिस थानों को पाबंद किया गया है। बजरी, जिप्सम अथवा किसी भी तरह के अवैध खनन की जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की ओर से ऐसे ट्रक, टर्बो, ट्रैक्टर जब्त कर खनन विभाग को सूचना दी जाती है। खनन विभाग की ओर से भी कार्रवाई की जा रही है।
मोटाराम चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक, पोकरण।