जैसलमेर

जैसाण में घट स्थापना के साथ देवी-आराधना शुरू

श्राद्ध पक्ष के समाप्त होने व शारदीय नवरात्रा पर्व का आगाज होने पर सरहदी जैसलमेर जिले में धार्मिकता के रंग चहुंओर नजर आ रहे हैं।

जैसलमेरOct 03, 2024 / 08:36 pm

Deepak Vyas

श्राद्ध पक्ष के समाप्त होने व शारदीय नवरात्रा पर्व का आगाज होने पर सरहदी जैसलमेर जिले में धार्मिकता के रंग चहुंओर नजर आ रहे हैं। जहां नजर, वहां धार्मिक आयोजन। शारदीय नवरात्रा के पहले दिन भी आस्था, श्रद्धा व भक्ति का ऐसा ही माहौल विभिन्न देवी मन्दिरों में गुरुवार को देखने को मिला। धार्मिकता के माहौल में श्रद्धालु भाव विभोर नजर आए। जिले के विभिन्न शक्तिपीठों पर गुरुवार को घट स्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्रा का आगाज हुआ। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में शुभ मुहूर्त में नवरात्रा शुरू होते ही घट स्थापना की गई। श्रद्धालु सुबह से ही देवी मंदिरों में पूजा की सामग्री के साथ पहुंचे, जहां विधि-विधान से घट स्थापना की गई। जैसलमेर से करीब 27 किलोमीटर दूर स्थित कालेडूंगरराय मंदिर में भी इस दिन धूमधाम से घट स्थापना की गई। जिले के देवीकोट गांव के पास देगराय मंदिर में जसोड़ भाटी राजपूतों के दर्जनों गांवों के लोग पहुंचे और देवी के दर्शन किए। जैसलमेर से करीब 30 किलोमीटर दूर तेमड़ेराय माता मंदिर में आसपास के भोपा, भू एवंं पिथला गांवों के कई ग्रामीणों ने शक्तिपीठ के दर्शन किए। देवीकोट के पास आशापुरा मंदिर में भी घट स्थापना की गई। पोकरण के पास स्थित आशापुरा मंदिर में में भी श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। इसी तरह भादरियाराय मंदिर में भी इस दिन धूमधाम से पूजा-अर्चना की गई। इसी तरह नभडंूगर, गजरूप सागर के स्वांगियों के मंदिर, मोहनगढ़ के पन्नोधराय मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ रही। शहर में जगह-जगह डीजे म्युजिक पर थिरकते युवक-युवतियों के कारण यहां भक्ति व उल्लास का माहौल देखने को मिल रहा है। शारदीय नवरात्रि के दौरान स्वर्णनगरी में गरबा व डांडिया नृत्यों की धूम शुरू हो गई है।

Hindi News / Jaisalmer / जैसाण में घट स्थापना के साथ देवी-आराधना शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.