जैसलमेर

महाप्रबंधक ने देखी व्यवस्थाएं, सुविधाओं को भी परखा

-रेलवे सुरक्षा बल की पोस्ट तथा बैरक के नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन

जैसलमेरAug 22, 2021 / 08:01 pm

Deepak Vyas

महाप्रबंधक ने देखी व्यवस्थाएं, सुविधाओं को भी परखा


जैसलमेर. उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने शनिवार को जैसलमेर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आमजन की सुविधा को देखते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की बात कही।
इस दौरान उन्होंने विविध कार्यक्रमों में भी शिरकत की। इसी क्रम में जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल की पोस्ट तथा बैरक के नवनिर्मित भवन का भी उन्होंने उद्घाटन किया। उन्होंने आमजन की सुविधा व सुरक्षा के लिए इस व्यवस्था को महत्वपूर्ण बताते हुए इसकी सार्थकता को मूर्त रूप देने का भरोसा दिलाया। महाप्रबंधक ने जैसलमेर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। यात्री प्रतीक्षालय में उपलब्ध सुविधाओं को भी परखा और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने मौजूद रेलवे के अधिकारियों से व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली।
्रविश्राम गृह परिसर में पौधरोपण
जैसलमेर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने रेलवे स्टेशन के बाहर बनी विश्राम गृह परिसर में भी पौधरोपण किया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज जैन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय एमके मीणा, उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबंधक सामान्य अनुज कुमार तायल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक धीरुमल, वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा, वरिष्ठ यांत्रिक इंजीनियर कैरिज व वैगन रवि मीणा, वरिष्ठ यांत्रिक इंजीनियर पॉवर अरुण कुमार, वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक अजीत मीणा वरिष्ठ मंडल इंजीनियर अंशुल सारस्वत, उप मुख्य संकेत व दूरसंचार इंजीनियर ललित कुमार तथा मंडल सुरक्षा अधिकारी अनुराग मीणा, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी शिखर मारू उपस्थित थे ।

Hindi News / Jaisalmer / महाप्रबंधक ने देखी व्यवस्थाएं, सुविधाओं को भी परखा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.