scriptहाइटेंशन तारों की चपेट में आने से करंट से गरुड़ की मौत | Garuda dies of electric shock after coming in contact with high tensio | Patrika News
जैसलमेर

हाइटेंशन तारों की चपेट में आने से करंट से गरुड़ की मौत

फतेहगढ़ तहसील के देगराय मंदिर की ओरण में बिजली की हाइटेंशन तारों की चपेट में आने से गरुड़ की मौत हो गई। देगराय ओरण में बड़ी संख्या में वन्यजीव विचरण करते है। यहां कई गरुड़, गिद्ध, बाज, चील आदि की प्रजातियां भी है।

जैसलमेरNov 03, 2023 / 08:22 pm

Deepak Vyas

हाइटेंशन तारों की चपेट में आने से करंट से गरुड़ की मौत

हाइटेंशन तारों की चपेट में आने से करंट से गरुड़ की मौत

फतेहगढ़ तहसील के देगराय मंदिर की ओरण में बिजली की हाइटेंशन तारों की चपेट में आने से गरुड़ की मौत हो गई। देगराय ओरण में बड़ी संख्या में वन्यजीव विचरण करते है। यहां कई गरुड़, गिद्ध, बाज, चील आदि की प्रजातियां भी है। शुक्रवार को सुबह शॉर्ट टॉड स्नेक ईगल प्रजाति का एक गरुड़ शिकार के बाद उडऩे का प्रयास करने लगा। इसी दौरान यहां ओरण के ऊपर से निकल रही हाइटेंशन विद्युत तारों की चपेट में आ गया। जिससे गंभीर रूप से घायल होकर नीचे गिर पड़ा। यहां विचरण कर रहे चरवाहों महेन्द्रसिंह, छगन गुजर छोडिय़ा, जोगराजसिंह सांवता ने इसकी सूचना पर्यावरणप्रेमी सुमेरसिंह सांवता को दी। सुमेरसिंह ने बताया कि वे जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक वह जीवित था। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग व अन्य पर्यावरणप्रेमियों को दी, लेकिन कुछ ही देर में गरुड़ की मौत हो गई। पर्यावरणप्रेमी पार्थ जगाणी ने बताया कि देगराय ओरण में वन्यजीवों व पखियों की बड़ी तादाद है। जबकि ओरण से हाइटेंशन विद्युत तारें निकल रही है। जिसके कारण आए दिन पक्षी काल कलवित हो रहे है। जिनकी सुरक्षा को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गत वर्ष भी यहां एक गरुड़ की करंट से मौत हो गई थी।

Hindi News / Jaisalmer / हाइटेंशन तारों की चपेट में आने से करंट से गरुड़ की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो