पोकरण कस्बे में शारदीय नवरात्रा के दौरान गली मोहल्लों में देर रात तक डांडियों की खनक गूंज रही है। गरबा नृत्य को लेकर महिलाओं व युवतियों में उत्साह नजर आ रहा है। कस्बे में कई जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना कर पूजा-अर्चना की जा रही है। साथ ही रात के समय गरबा नृत्य का आयोजन हो रहा है। जिससे माहौल धर्ममय हो रहा है। कस्बे के गुराणियों की गली गरबा समिति के संरक्षक सुरेन्द्र केवलिया ने बताया कि अध्यक्ष प्रीति चांडक, उपाध्यक्ष दीपिका चांडक, कोषाध्यक्ष भावेश, सचिव हेमा जोशी, व्यवस्थापक उर्मिला पुरोहित की देखरेख में पूजा-अर्चना कर गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रात 8 बजे गरबा नृत्य शुरू होता है, जो देर रात तक जारी रहता है। इसके अलावा कस्बे के छंगाणियों की गली, वाल्मिकी मोहल्ले सहित कई जगहों पर गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।