जैसलमेर

हृदय रोग से पीडि़त डेढ़ वर्षीय संजना का नि:शुल्क ऑपरेशन, अब चेहरे पर मुस्कान

संजना के हृदय रोग का हुआ नि:षुल्क ऑपरेषन-राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम

जैसलमेरJul 15, 2021 / 03:12 pm

Deepak Vyas

हृदय रोग से पीडि़त डेढ़ वर्षीय संजना का नि:शुल्क ऑपरेशन, अब चेहरे पर मुस्कान


जैसलमेर. जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत डेढ़ वर्षीय बालिका बालिका संजना के चेहरे पर मुस्कान है। वह अन्य बालक-बालिकाओं के साथ खेल-खेलने व पढऩे के सपने अब देख सकती है। मुस्कराती बेटी को देखकर उनके माता-पिता के चेहरे पर भी खुशी की चमक है। मोहनसिंह की बेटी संंजना का हृदय रोग का नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत उसे लाभ दिया गया। कीता गांव निवासी बालिका संजना हृदय रोग से पीडि़त थी, जिसके कारण वह लगातार अस्वस्थ्य चल रही थी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मोबाइल हैल्थ टीम के डॉ. हरीश बारूपाल ने आंगनवाडी केद्र कीता में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान संभावित बीमारी के लक्षणों एवं चिन्हों की पहचान करके बालिका के स्वास्थ्य की स्थिति व हृदयरोग से पीडि़त होने के बारे में विस्तृत सूचना ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लालचन्द देवन्दा एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को दी। बालिका के परिजनों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बालिका संजना का नि:शुल्क ईलाज व उपचार करवाने के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी के निर्देशानुसार डॉ. कुणाल साहू एवं डॉ.नसीम कंधारी की ओर से बालिका संजना के नि:शुल्क ईलाज के प्रयास करके बालिका को जयपुर उपचार के लिए रैफर किया गया। जयपुर के निजी चिकित्सा संस्थान में गत 4 जुलाई 2021 को हृदय रोग का नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया। वर्तमान में ऑपरेशन के बाद संजना स्वस्थ एवं सामान्य है।

Hindi News / Jaisalmer / हृदय रोग से पीडि़त डेढ़ वर्षीय संजना का नि:शुल्क ऑपरेशन, अब चेहरे पर मुस्कान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.