जैसलमेर

एकीकृत नवनिर्मित न्यायालय भवन का विधिवत लोकार्पण

राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर के मुख्य न्यायाधीश मनीन्द्र मोहन श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के रूप में शनिवार को स्वर्णनगरी जैसलमेर में लक्ष्मीचन्द सांवल कॉलोनी में जिला न्यायालय के नवनिर्मित एकीकृत भवन का फीता काट कर विधिवत लोकार्पण किया।

जैसलमेरNov 09, 2024 / 08:16 pm

Deepak Vyas

राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर के मुख्य न्यायाधीश मनीन्द्र मोहन श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के रूप में शनिवार को स्वर्णनगरी जैसलमेर में लक्ष्मीचन्द सांवल कॉलोनी में जिला न्यायालय के नवनिर्मित एकीकृत भवन का फीता काट कर विधिवत लोकार्पण किया। समारोह के दौरान जैसलमेर न्यायक्षेत्र के संरक्षक न्यायाधीश योगेन्द्रकुमार पुरोहित, रजिस्ट्रार जनरल प्रमील कुमार माथुर, प्रिन्सिपल निजी सचिव अजयसिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश पूरण कुमार शर्मा, पारिवारिक न्यायाधीश सीपी सिंह, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सत्येन्द्र प्रकाश चोटिया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव किशोर कुमार तालेपा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पोकरण नरेन्द्रकुमार खत्री, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विजेन्द्रकुमार, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पोकरण नवीन रतनू, अतिरिक्त न्यायिक मजिस्टे्रट सौभाग्यसिंह चारण, जिला कलक्टर प्रतापसिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बागडिय़ा तथा बार एशोसियेशन के अध्यक्ष इन्द्रसिंह भाटी के साथ सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ पदाधिकारी तथा न्याय कार्यालय के समस्त पदाधिकारी, वरिष्ठ अधिवक्ता और कार्मिक मौजूद रहे।

न्याय पाने में मिलेगी सुविधा

समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि मनीन्द्र मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि सीमावर्ती जैसलमेर जिले के अधिक से अधिक आमजन को एकीकृत न्यायलय भवन बन जाने से लोगों को न्याय पाने में काफी सुविधा मिलेगी। जिले के लिए यह एक स्वर्णिम अवसर व गौरव की बात है। साथ ही उन्होंंने यह भी कहा कि इससे दूरस्थ जैसलमेर जिले में न्याय के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होगे। इसके साथ ही उन्होंने विचाराधीन प्रकरणों के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि कुल बारह हजार मुकदमे जैसलमेर न्यायक्षेत्र में लम्बित है। जिसके तहत प्रत्येक न्यायालय को प्रकरणों के त्वरित निस्तारण करने में सुविधा होगी। कार्यक्रम के प्रारम्भ में बार जैसलमेर की ओर से मुख्य अतिथि न्यायाधीश श्रीवास्तव एवं उपस्थित सभी मंचासीन विशिष्ट महानुभावों, न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, आर्मी, सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी, एयरफोर्स के अधिकारी तथा पुलिस विभाग के कार्मिकों का माल्यार्पण एवं शॉल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह प्रदान कर हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।

लोक कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां

इस मौके पर जिले के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार अलगोजावादक मूलसागर निवासी तगाराम भील, चम्पे खां एंड पार्टी के सुप्रसिद्व लोक कलाकारों के साथ ही किलियान खां, स्वरुप खां, जोगे खां, अलताब खां और बिस्मिल्लाहखां ने विशिष्ठ अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत एवं अन्य लोक संगीत की सुमधूर शानदार प्रस्तुतियां दी। उद्घाटन समारोह का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता आरती मिश्रा ने किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश पूरण कुमार शर्मा एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विजेन्द्र कुमार ने सभी आगन्तुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Hindi News / Jaisalmer / एकीकृत नवनिर्मित न्यायालय भवन का विधिवत लोकार्पण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.