जैसलमेर

सीमा पर तनाव आने लगा नजर, जैसलमेर एयरपोर्ट से उड़ानें रद्द, सरकारी कार्मिकों की छुट्टियां रद्द

-सैन्य बलों के साथ पुलिस भी अलर्ट मोड पर -मेडिकल स्टाफ को तैयारी के साथ रखा तैनात

जैसलमेरFeb 28, 2019 / 09:08 am

Deepak Vyas

सीमा पर तनाव आने लगा नजर, जैसलमेर एयरपोर्ट से उड़ानें रद्द, सरकारी कार्मिकों की छुट्टियां रद्द

जैसलमेर. पड़ोसी देष के साथ भारत के संबंधों में आई तल्खी का असर पष्चिमी सीमा पर बसे जैससलमेर सीमा पर पूरी तरह से नजर आने लगा है।स्थितियां इतनी तनावपूर्णबन गई हैं कि जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट से सायंकाल में उड़ान भरने वाली अहमदाबाद और जयपुर की फ्लाइटें निरस्त कर दी गई तथा पुलिस ने सैन्य बलों के साथ तालमेल बैठा कर किसी भी तरह के हालात में तत्काल कार्रवाई करने के लिए खुद को तैयार किया।ऐसे ही राज्य सरकार के निर्देषानुसार जैसलमेर जिले में मेडिकल सेवाओं को साजो-सामान के साथ अलर्ट मोड पर किया गया है।दूसरी ओर जिला कलक्टर ने एक आदेष जारी कर जिला व ब्लॉक स्तर के तमाम अधिकारियों व कर्मचारियों के मुख्यालय परित्याग पर रोक लगा दी है।जहां तक जैसलमेर से लगती पाकिस्तान सीमा का सवाल है, सीमा सुरक्ष् ाा बल की ओर से तारबंदी पर नफरी एक दिन पहले ही बढ़ा दी गई और जैसलमेर स्थित वायुसेना, सेना तथा खुफिया एजेंसियों के अधिकारी स्थितियों पर करीबी नजर रखे हुए हैं।
वायुसेना ने निरस्त करवाई उड़ानें
जानकारी के अनुसार जैसलमेर सिविल एयरपोर्टपर सुबह के समय दिल्ली, मुम्बई, अहमदाबाद और सूरत के लिए विमानों की आवाजाही नियमित दिनों की भांति हुई। इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी को आदेष मिले कि, सिविल एयरपोर्ट को नियमित विमान सेवा के लिए बंद कर दिया जाए।ऐसे में सायंकाल में जयपुर और अहमदाबाद के लिए विमान सेवा संचालित नहीं हो पाई।एयरपोर्टप्रभारी राजीव पुनेठा ने बताया कि गुरुवार को विमान सेवाओं का संचालन होगा या नहीं, यह अभी नहीं बताया जा सकता।
मेडिकल सेवाएं चाक-चौबंद
जैसलमेर जिले के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खासकर सीमावर्तीक्ष् ोत्रों में मेडिकल सेवाओं को राज्य सरकार के निर्देषों के बाद पुख्ता किया जा रहा है।सीएमएचओ डॉ. बीएल बुनकर के अनुसार सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्मिकों की तैनाती के साथ वहां दवाइयों की माकूल व्यवस्था की जा रही है।वहीं जिला कलक्टर ने एक आदेष जारी कर सभी समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से कहा कि वे उनकी अनुमति के बिना मुख्यालय का परित्याग नहीं करें। आपातकालीन सेवाओं से संबंधित सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।कलक्टर के निर्देषानुसार पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी समेत फील्ड में कार्यरत कार्मिक अपने क्ष् ोत्र में रहना सुनिष्चित करें। सीमा पर स्थित गांवों में पदस्थापित कार्मिकों को अधिक सक्रिय रहकर गतिविधियों पर नजर रखने के कहा गया है।
पूरी तरह से सतर्क है प्रषासन
मौजूदा परिस्थितियों में जिला प्रषासन पूरी तरह से सतर्क और सजग बना हुआ है।उच्चस्तरीय आदेषों की पालना में आवष्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
-नमित मेहता, जिला कलक्टर, जैसलमेर

तैयार है पुलिस
सीमावर्ती जैसलमेर जिले में पुलिस बल मुस्तैद है। सैन्य बलों के साथ हम तालमेल बनाकर चल रहे हैं। सीमावर्ती क्ष् ोत्रों में पुलिस हमेषा सतर्क रहती है।
-डॉ. किरण कंग, जिला पुलिस अधीक्ष् ाक, जैसलमेर

Hindi News / Jaisalmer / सीमा पर तनाव आने लगा नजर, जैसलमेर एयरपोर्ट से उड़ानें रद्द, सरकारी कार्मिकों की छुट्टियां रद्द

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.