जैसलमेर

झोपड़ी में लगी आग, महिला ने नवजात शिशु के साथ भागकर बचाई जान

चांधन क्षेत्र के सांवला गांव के पास एक नलकूप पर स्थित एक रहवासी झोपड़ी में आग लगने से उसमें रखा सामान, नकदी व आभूषण सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गए। झोपड़ी में मौजूद महिला ने अपने नवजात शिशु के साथ बहार भागकर जान बचाई।

जैसलमेरApr 08, 2024 / 08:45 pm

Deepak Vyas

झोपड़ी में लगी आग, महिला ने नवजात शिशु के साथ भागकर बचाई जान

चांधन क्षेत्र के सांवला गांव के पास एक नलकूप पर स्थित एक रहवासी झोपड़ी में आग लगने से उसमें रखा सामान, नकदी व आभूषण सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गए। झोपड़ी में मौजूद महिला ने अपने नवजात शिशु के साथ बहार भागकर जान बचाई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ जानकारी के अनुसार भियाड़ निवासी शेरानाथ पुत्र सोहननाथ चांधन क्षेत्र के सांवला गांव के पास स्थित पुनमसिंह के नलकूप पर पिछले पांच वर्षों से कृषि का कार्य करता है। शाम को उसका परिवार नलकूप पर थ्रेसिंग का कार्य कर रहे था।इस दौरान झोपड़ी में उसकी पुत्रवधू संगीता अपने तीन दिन के नवजात शिशु के साथ सो रही थी। झोपड़ी में बिजली के तारों में अचानक शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे झोपड़ी जलने लगी। आग की लपटों को देखकर संगीता ने अपने नवजात शिशु के साथ बहार भागकर अपनी जान बचाई। संगीता के चिल्लाने की आवाज सुनकर सांवलसिंह, पुनमसिंह, मगनाथ, पदमनाथ, सोहननाथ, देवनाथ, रुपनाथ, चन्द्रनाथ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व किसान दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने परिवार वालों की सहायता से नलकूप को चालू कर आग पर पानी व रेत डालकर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के के बाद आग पर काबू पाया।

नकदी व आभूषण जले

हादसे के दौरान झोपड़ी में नकदी, आभूषण, चारपाई, राशन, कपड़ा, खाद्य सामग्री सहित अन्य घरेलू सामान आग की भेंट चढ़ गए। सामाजिक कार्यकर्ता आईवीरसिंह पातावत ने गरीब परिवार कि स्थिति को देखते हुए सरकारी सहायता मुहैया करवाने की मांग की है।

 

 

Hindi News / Jaisalmer / झोपड़ी में लगी आग, महिला ने नवजात शिशु के साथ भागकर बचाई जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.