पोकरण कस्बे का मुख्य मार्ग फोर्ट रोड पर गत कई वर्षों से क्षतिग्रस्त सडक़ से आमजन को परेशानी हो रही है। कस्बे में स्टेशन रोड से गांधी चौक जाने वाली सडक़ पर फोर्ट रोड सबसे व्यस्त मार्ग है। कस्बे के विभिन्न गली मोहल्लों से चौराहा जाने के लिए यहीं से गुजरना पड़ता है। यह सडक़ गत कई वर्षों से क्षतिग्रस्त पड़ी है। यहां डामर पूरी तरह से उखड़ चुका है। ऐसे में राहगीरों व वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां करीब 100-150 फीट में डामर पूरी तरह से उखड़ चुका है और कई जगहों पर गहरे गड्ढ़े हो गए है। जिसके कारण रात में यहां पर्याप्त रोशनी के अभाव में किसी बड़ी दुर्घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। गौरतलब है कि फोर्ट भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटक इसी मार्ग से गुजरते है। इसके अलावा गांधी चौक, जैन मंदिर जाने वाले लोग भी यहां से आवागमन करते है। ऐसे में यहां स्थानीय व बाहरी लोगों के साथ देशी-विदेशी पर्यटकों और श्रद्धालुओं का आवागमन होता है, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। हालांकि प्रतिवर्ष मरु महोत्सव के दौरान औपचारिकता पूरी करते हुए यहां मरम्मत के नाम पर कारी लगाई जाती है, लेकिन यह कार्य भी गुणवत्ता के साथ नहीं किए जाने के कारण कुछ ही दिनों में मरम्मत कर लगाया गया डामर भी उखड़ जाता है। ऐसे में परेशानी फिर जस की तस बनी रहती है।