जैसलमेर

घरों के पास करंट दौड़ती तारों से हादसे की आशंका, अब तक सजग नहीं हुए जिम्मेदार

आशियानों से सटकर निकल रहा खतरा

जैसलमेरJun 12, 2023 / 08:11 pm

Deepak Vyas

घरों के पास करंट दौड़ती तारों से हादसे की आशंका, अब तक सजग नहीं हुए जिम्मेदार

पोकरण. वर्षों पूर्व कस्बे में विद्युतीकरण के दौरान विद्युत पोल व तारें लगाई गई। बदलते समय के साथ बड़े-बड़े मकानों का निर्माण होता गया। जिसके चलते अब विद्युत पोल व तारें घरों के इतने नजदीक हो गए है कि हर समय हादसे का भय बना रहता है। जबकि इन तारों को घरों से दूर करने को लेकर जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे है। गौरतलब है कि कस्बे के हर गली मोहल्ले में विद्युत पोल व तारें घरों से सटकर निकल रहे है। कई जगहों पर हालात इस कदर है कि विद्युत तारों का जंजाल घरों की छतों पर झूल रहा है तो कुछ जगहों पर तारें दीवारों से चिपकी हुई पड़ी है। जिसके कारण तेज आंधी, तूफान या बारिश के दौरान हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। इस संबंध में कई बार मोहल्लेवासियों की ओर से जिम्मेदारों को अवगत करवाया गया, लेकिन उनकी ओर से तारों को घरों से दूर करने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके कारण यहां कभी किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।
पोल पर तारों का जंजाल
पोकरण के भीतरी गली मोहल्लों में विद्युतीकरण को लेकर वर्षों पूर्व विद्युत पोल व तारें लगाई गई थी। उस समय कस्बे की आबादी कम थी और घरों की संख्या भी। समय के बदलाव के साथ धीरे-धीरे आबादी बढऩे के साथ मकान बनते चले गए। इसके साथ ही विद्युत कनेक्शनों की संख्या भी बढ़ गई। जिसके चलते विद्युत पोलों पर तारों का जंजाल बन गया है। कई बार डिस्कॉमकर्मी स्वयं उलझ जाते है और उन्हें कनेक्शन काटने व फॉल्ट निकालने में घंटों का समय लग जाता है। साथ ही इन तारों के कई बार आपस में टकराने से चिंगारियां भी निकलती रहती है।
घरों की बालकनी में जाना भी दुश्वार
कस्बे के छंगाणियों की गली, चौधरियों की गली, भास्कर मोहल्ला, गुराणियों की गली, पुरोहितों की गली, भवानीप्रोल आदि गली मोहल्लों में सर्वाधिक समस्या है। यहां घरों के पास से ही विद्युत तारें निकल रही है। इसके अलावा कई जगहों पर घरों से सटे हुए विद्युत पोल लगे हुए है। तेज बारिश के मौसम में इन पोलों में करंट फैलने से बड़े हादसे का भय बना रहता है। कुछ घरों की छतों पर बालकनी में तारें झूल रही है। जिसके कारण इन घरों की बालकनी में जाना भी दुश्वार हो गया है। साथ ही निवासियों को हर समय अपने बच्चों व परिवारजनों के इन तारों की चपेट में आ जाने से किसी हादसे का भय बना रहता है।
झूलती तारें भी दे रही हादसे को न्यौता
कस्बे में गली मोहल्लों में झूलती तारें भी हादसे का सबब बनी हुई है। छंगाणियों गली, चौधरियों की गली, सूरजप्रोल, रामप्रोल सहित कई गली मोहल्लों में सड़कों पर विद्युत पोल एक लाइन में नहीं होकर आमने-सामने लगाए हुए है। जिसके कारण विद्युत तारें सड़कों के ऊपर से गुजर रही है। जिनकी ऊंचाई भी कम है और तारें नीचे की तरफ झूल रही है। जिसके कारण इन तारों की चपेट में आने से किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। बावजूद इसके जिम्मेदारों की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Hindi News / Jaisalmer / घरों के पास करंट दौड़ती तारों से हादसे की आशंका, अब तक सजग नहीं हुए जिम्मेदार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.