विद्युत चोरी का मामला
जैसलमेर जिले के भोजासर क्षेत्र में विद्युत चोरी का मामला सामने आया है। डिस्कॉम को सूचना मिली कि इस संबंध में सूचना मिली, जिस पर अधीक्षण अभियंता उम्मेदाराम के निर्देशन में अधिशासी अभियंता सतर्कता, सुनील मूलचंदानी, सहायक अभियंता संजयसिंह व थानाधिकारी एपीटीपीएस करणसिंह राजपुरोहित मय टीम ने भोजासर कृषि क्षेत्र में कार्रवाई की। क्षेत्र में एक थ्री फेज अवैध विद्युत ट्रांसफार्मर का उपयोग कर विद्युत चोरी होती पाई गई। इस दौरान ट्रांसफार्मर जब्त कर तीन लाख पचास हजार का जुर्माना लगाया गया।