जैसलमेर

बिजली समस्या को लेकर जीएसएस पर किसानों का प्रदर्शन

मोहनगढ़ क्षेत्र में पिछले कई महीनों से बिजली की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों व किसानों की ओर से विद्युत निगम के अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

जैसलमेरNov 11, 2024 / 08:27 pm

Deepak Vyas

मोहनगढ़ क्षेत्र में पिछले कई महीनों से बिजली की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों व किसानों की ओर से विद्युत निगम के अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। किसानों व ग्रामीणों ने सोमवार को डॉ. रामजीराम इणखिया, सांवलसिंह के नेतृत्व में मोहनगढ क्षेत्र के देऊंगा जीएसएस का घेराव कर प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में किसान व ग्रामीण मौजूद रहे। प्रदर्शन करने के सुबह के समय विद्युत निगम का कोई भी अधिकारी किसानों के बीच नहीं पहुंचा, जिसको लेकर किसानों में काफी रोष देखने को मिला। किसानों का कहना था कि देऊंगा जीएसएस से किसानों व ग्रामीणों को कम वॉल्टेज में बिजली की आपूर्ति की जा रही है। वहीं चांदन वृत्त के किसानों को मोहनगढ के देऊंगा जीएसएस से जेसूराणा ग्राम के किसानों को विद्युत कनेक्शन दे रखे है इसकी वजह से इस क्षेत्र के किसानों व ग्रामीणों को पूरी विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है। कम वॉल्टेज में बिजली की आपूर्ति की जा रही है। किसान जेसूराणा के विद्युत कनेक्शन मोहनगढ वृत्त से काटने की मांग कर रहे है। किसानों का कहना है कि जब तक चांदन क्षेत्र के जेसूराणा के किसानों के विद्युत कनेक्शन नहीं काटे जाते है तब तक जीएसएस का घेराव जारी रहेगा।

Hindi News / Jaisalmer / बिजली समस्या को लेकर जीएसएस पर किसानों का प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.