जैसलमेर

रेलवे स्टेशन पर विस्तार कार्य: अब एक प्लेटफार्म से दूसरे पर पहुंचा होगा आसान

परमाणुनगरी में आजादी से पूर्व बने रेलवे स्टेशन का विस्तार कार्य तेजी से चल रहा है। आगामी दिनों में रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर दो, ओवरब्रिज व यात्रियों व रेलवे अधिकारियों के विश्राम करने के लिए वेटिंग रूम के निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद रेल मे सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिल सकेगी।

जैसलमेरOct 25, 2024 / 08:24 pm

Deepak Vyas

परमाणुनगरी में आजादी से पूर्व बने रेलवे स्टेशन का विस्तार कार्य तेजी से चल रहा है। आगामी दिनों में रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर दो, ओवरब्रिज व यात्रियों व रेलवे अधिकारियों के विश्राम करने के लिए वेटिंग रूम के निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद रेल मे सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिल सकेगी। कस्बे में आजादी से पहले 1935 में बने इस रेलवे स्टेशन पर वर्तमान में प्रतिदिन पांच रेलों का जैसलमेर से जोधपुर के मध्य के अलावा साप्ताहिक बांद्रा व अहमदाबाद के साबरमती एक्सप्रेस शामिल हैं, लेकिन बड़ी विडम्बना यह है कि एक प्लेटफार्म ही बना हुआ है। ऐसे में रेलवे स्टेशन पर एक नम्बर पटरी पर रुकने वाली गाड़ी के साथ दूसरी पटरी पर गाडी के आ जाने व ओवरब्रिज नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। यात्रियों को प्लेटफार्म संख्या- एक से दो व दो से एक नम्बर पर खडी गाडिय़ों तक पहुंचने के लिए ओवरब्रिज की कमी महसूस होती थी। पैदल चलकर जाना पड़ता है। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। वर्तमान में रेलवे स्टेशन पर दो नम्बर प्लेटफार्म का कार्य लगभग पूरा हो चूका है। ओवरब्रिज व अन्य निर्माण कार्य चल रहा है जिसके पूर्ण होने में थोड़ा समय लगेगा। ओवरब्रिज बनने के बाद यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर एक से दो पर जाने की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा।

यात्रियों को मिलेगी सुविधा

प्लेटफार्म नंबर दो, ओवरब्रिज व यात्रियों के वेटिंग रूम का कार्य चल रहा है, जिससे रेल मे सफर करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिल सकेगी। पोकरण से जैसलमेर के बीच इलेक्ट्रिकल के ट्रायल का काम चल रहा है।

Hindi News / Jaisalmer / रेलवे स्टेशन पर विस्तार कार्य: अब एक प्लेटफार्म से दूसरे पर पहुंचा होगा आसान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.