बड़ी तादाद में आएंगे मेहमान
जीएसटी काउंसिल की बहुप्रतीक्षित बैठक में भाग लेने के लिए 250 से ज्यादा विशिष्ट और अतिविशिष्ट मेहमान जैसलमेर आने वाले हैं। उनके आगमन का सिलसिला गुरुवार से शुरू हो जाएगा। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी। उनके अलावा इसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री व आला अधिकारी जैसलमेर आ रहे हैं। स्वर्णनगरी में एक साथ इतने बड़े माननीयों के जमावड़े को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन व पुलिस बेड़े की तरफ से सभी जरूरी व्यवस्थाओं पर विगत दिनों से ध्यान केंद्रित किया हुआ है। बैठक के लिए आने वाले सैलानी निश्चित रूप से जैसलमेर के दर्शनीय स्थलों की सैर भी करेंगे। यही कारण है कि सभी पर्यटन स्थलों की खैर-खबर भी अच्छे से ली जा रही है।