जैसलमेर

शहर के विकास के लिए सभी मिलकर करें प्रयास : प्रतापपुरी

पोकरण नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक पालिका सभागार में शनिवार को आयोजित की गई। इसमें शहर के विकास सहित अन्य विषयों को लेकर चर्चा की गई।

जैसलमेरNov 16, 2024 / 08:06 pm

Deepak Vyas

पोकरण नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक पालिका सभागार में शनिवार को आयोजित की गई। इसमें शहर के विकास सहित अन्य विषयों को लेकर चर्चा की गई। क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी के मुख्य आतिथ्य, पालिकाध्यक्ष मनीष पुरोहित की अध्यक्षता, उपाध्यक्ष संजना चंदेल के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित बैठक में अधिशासी अधिकारी जोधाराम विश्नोई ने विचारणीय बिंदुओं व एजेंडे पर प्रकाश डाला। क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी ने कहा कि शहर के विकास के साथ वार्डों, गली मोहल्लों में निर्माण कार्य करवाना प्रत्येक जनप्रतिनिधि का कर्तव्य है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को अपने वार्डों में विकास कार्यों के लिए सुझाव देने, पार्षदों से प्राप्त सुझावों को लेकर निविदाएं आमंत्रित कर कार्य करवाने और आमजन को अधिक से अधिक सुविधाएं मुुहैया करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पोकरण पर्यटन नगरी के रूप में उभरता जा रहा है। ऐसे में यहां के जनप्रतिनिधियों के साथ आमजन का दायित्व है कि यहां आने वाले देशी विदेशी पर्यटक अपने साथ अच्छी यादें लेकर जाएं। साथ ही परमाणु नगरी के सौंदर्यकरण को लेकर भी विशेष प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने पहले बजट के दौरान भी पोकरण क्षेत्र को कई सौगातें दी है। जिसके अंतर्गत सीवरेज लाइनों व ट्रीटमेंट प्लांट के लिए राशि स्वीकृत की गई है। इसके अलावा कस्बे की 30 से 40 दशक पुरानी सभी पेयजल पाइपलाइनों को बदलने के लिए भी 37 करोड़ रुपए से अधिक राशि जारी कर दी गई है। जिनके कार्य शीघ्र शुरू होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार व उनकी ओर से क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है, ताकि आम जनता को अधिकाधिक सुविधाएं मुहैया करवाई जा सके। पालिकाध्यक्ष मनीष पुरोहित ने कस्बे के विकास को लेकर रूपरेखा पर प्रकाश डाला। उन्होंने आगामी दिनों में करवाए जाने वाले विकास कार्यों, सडक़ों, नाले नालियों की मरम्मत व नवनिर्माण, कस्बे की सफाई व रोशनी व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इन विषयों पर चर्चा

बैठक में अधिशासी अधिकारी जोधाराम विश्नोई ने पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए अनुमोदन करवाया। साथ ही कस्बे में अलग-अलग जगहों पर स्थित खाली भूखंडों की नीलामी करवाने, नदी, नाला, आगोर, तालाब के ओवरफ्लो आदि बहाव क्षेत्रों को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाने, मंदिर, मठ, छतरियों, पुराने धार्मिक स्थलों व सांस्कृतिक धरोहरों को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाने, विभिन्न समाजों व संस्थाओं को भूमि आवंटन, घर-घर कचरा संग्रहण के लिए नई टैक्सी व ऑटो टिपर क्रय करने, पालिका कर्मचारियों के स्थायीकरण एवं पदोन्नति, अनुकंपा नियुक्ति को लेकर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए गए और अनुमोदन किया गया।

पार्षदों ने बताई समस्याएं

बैठक में नगरपालिका नेताप्रतिपक्ष नारायण रंगा ने कस्बे के गली मोहल्लों में सफाई व्यवस्था व विकास कार्य करवाने की मांग की। साथ ही कच्ची बस्तियों में निवास कर रहे लोगों को सुविधाएं मुहैया करवाने पर चर्चा की। पार्षद आईदान पंवार ने कस्बे में नाले नालियोंं, सफाई, पेयजल पाइपलाइनों व रोशनी आदि विषयों से संबंधित मांगे रखी। दिनेश व्यास ने निविदाओं के दौरान 30 से 40 प्रतिशत कम में काम ले लेने और बाद में कार्य शुरू ही नहीं करने पर आपत्ति जताते हुए नए सिरे से निविदाएं निकालने एवं वाजिब दर पर काम देकर वार्डों में विकास कार्य करवाने की बात रखी। इस मौके पर भाटीलाल शर्मा, जितेन्द्रदयाल बोहरा, रमेश माली, श्रीकिशन प्रजापत, मांगीलाल गहलोत, राजेन्द्रसिंह चंपावत, विनोद गांधी, संतोषकुमार, पपुलाल शर्मा, नंदाबाई, हेमलता, अरुणा छीपा, जुबेदा खातुन, बबली, अमतुल्ला, कमला, सोनीदेवी, सुमनकुमारी, श्यामसुंदर, मदीनाबानो ने भी अपने विचार रखे।

Hindi News / Jaisalmer / शहर के विकास के लिए सभी मिलकर करें प्रयास : प्रतापपुरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.