प्रदेश के देवली उनियारा में उपचुनाव के दौरान गत बुधवार को चुनाव ड्यूटी कर रहे उपखंड अधिकारी को निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा मारी गई थप्पड़ की गूंज सीमावर्ती जैसलमेर में भी सुनी गई। यहां कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अन्य संवर्गों के कार्मिकों ने एकजुट होकर इस घटना का विरोध किया और पेन डाउन हड़ताल की। इस मौके पर जिला कलक्टर को मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नरेश मीणा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने के साथ ही मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके विरुद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही करने की मांग की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बगडिय़ा के नेतृत्व में मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी, उपखंड अधिकारी पवन कुमार, तहसीलदार, विकास अधिकारी, मंत्रालयिक कर्मचारी, पंचायतीराज विभाग के कार्मिक आदि कलक्टर कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए और प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। बाद में अतिरिक्त कलक्टर ने कहा कि घटना के वीडियो में साफ दिखाई देता है कि नरेश मीणा ने चुनाव बूथ के बाहर निकल कर एसडीएम को थप्पड़ मारा। उस समय वहां पुलिस का भारी जाब्ता भी मौजूद था। ऐसे में पुलिसवालों की भी जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में आरएएस एसोसिएशन को अन्य कर्मचारी संगठनों, बार एसोसिएशन और आईएएस एसोसिएशन ने भी समर्थन दिया है। सरकार को इस संबंध में पुख्ता कार्रवाई करने के साथ यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो।
Hindi News / Jaisalmer / एसडीएम को थप्पड़ मारने की जैसलमेर में गूंज, की पेन डाउन हड़ताल