बिना भेदभाव विकास के कार्य करना जनप्रतिनिधि का कर्तव्य : मंत्री
– विकास कार्यों का किया लोकार्पण, किया पौधरोपण
बिना भेदभाव विकास के कार्य करना जनप्रतिनिधि का कर्तव्य : मंत्री
पोकरण (आंचलिक). राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण विभाग के मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि देश में चल रही कोरोना महामारी के बावजूद भी सरकार विकास के हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद सरकार को काम करने के लिए मुश्किल से डेढ़ वर्ष का समय मिला है, जिसमें प्रदेश में कई लोककल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई है तथा विकास के कार्य भी किए गए है। उन्होंने क्षेत्र के नानणियाई गांव में विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह के दौरान कहा कि जनता के विकास कार्य सतत गति के साथ जारी रहे तथा बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के उन्हें योजनाओं का लाभ मिले एवं उसकी समस्याओं का समय पर निराकरण हो, यह सरकार व जनप्रतिनिधि का प्रमुख दायित्व हैै। उन्होंने गत ढाई वर्ष में करवाए गए विकास कार्यों की जानकारी दी तथा कोरोना जैैसी महामारी में जनता को बेहतर चिकित्सा सेवाएं देने के लिए किए गए प्रयासों से अवगत करवाया। उन्होंने अधिकारियों से सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने तथा ग्रामीणों से भी उन योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ अर्जित करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि जेजेएम योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में 64 करोड़ रुपए की स्वीकृति सरकार की ओर से दी गई है तथा द्वितीय चरण के लिए भी सर्वे कर डीपीआर बना दी गई है। उन्होंने आने वाले दिनों में क्षेत्र में पेयजल समस्या का निराकरण कर घर-घर नल कनेक्शन दिलाने का भरोसा दिलाया।
इन कार्यों का किया लोकार्पण
क्षेत्र के नानणियाई गांव में ग्राम पंचायत की ओर से साढ़े नौ लाख रुपए की लागत से निर्मित स्टेडियम, जिसमें बास्केटबॉल, वॉलीबॉल व खो-खो के ट्रेक तथा छाया के लिए शेड का निर्माण करवाया गया है। क्षेत्र के किशनपुरा गांव में कब्रिस्तान में छाया के लिए बरामदा, टांका व शौचालय का निर्माण करवाया गया है। मंत्री शाले मोहम्मद ने रविवार को इन विकास कार्यों का पट्टिका अनावरण कर लोकार्पण किया। लोकार्पण समारोह के दौरान नानणियाई गांव में मंत्री ने कोरोना से हुई लोगों की मौत पर परिजनों को संवेदना पत्र सुपुर्द किए।
पौधरोपण कर की जनसुनवाई
मंत्री शाले मोहम्मद ने नानणियाई गांव में नवनिर्मित स्टेडियमम में पीपल का पौधा लगाकर पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया। इसी प्रकार किशनपुरा गांव में स्थित कब्रिस्तान में मनरेगा के अंतर्गत कन्या वाटिका योजना में विभिन्न किस्म के छायादार, फलदार, सब्जी, औषधी व पोषण के 600 पौधे लगाने के कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर मंत्री शाले मोहम्मद ने नानणियाई व किशनपुरा गांव में जनसुनवाई की। यहां बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। जिस पर मंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देशित किया। इससे पूर्व नानणियाई गांव पहुंचने पर मौलाना रहमतुल्ला, कारी समसुदीन, बच्चुखां खलीफा, पठानखां, बागेखां, निजामखां, सत्तारखां दरश, अता मोहम्मद, मौलवी सदीक, भीमदान चारण, ताराराम, रामसिंह, चिमनगिरी सहित ग्रामीणों ने मंत्री ने स्वागत किया।
ये रहे उपस्थित
नानणियाई व किशनपुरा में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान उपखंड अधिकारी राजेश विश्रोई, पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम गोदारा, विकास अधिकारी गौतम चौधरी, तहसीलदार बंटी राजपूत, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता जेपी जोरवाल, पोकरण-फलसूण्ड पेयजल लिफ्ट परियोजना केे अधिशासी अभियंता महेश शर्मा, सहायक अभियंता अशोक मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता प्रेमसुख जयपाल, डिस्कॉम के सहायक अभियंता मनीषकुमार सहित कई विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे।
Hindi News / Jaisalmer / बिना भेदभाव विकास के कार्य करना जनप्रतिनिधि का कर्तव्य : मंत्री