जैसलमेर

बूंदाबांदी ने बदला मौसम का मिजाज, 4.4 डिग्री गिरा पारा

स्वर्णनगरी सहित जिले भर में मौसम करवट बदल रहा है। बीते शुक्रवार की देर रात आई बूंदाबांदी के कारण शनिवार को मौसम के मिजाज में तब्दीली आ गई।

जैसलमेरJan 11, 2025 / 08:14 pm

Deepak Vyas

स्वर्णनगरी सहित जिले भर में मौसम करवट बदल रहा है। बीते शुक्रवार की देर रात आई बूंदाबांदी के कारण शनिवार को मौसम के मिजाज में तब्दीली आ गई। गत दिनों से चमक बिखेर रहे सूर्यदेव लगभग बादलों की ओट में रहे और ऊपर से सर्द हवाओं के थपेड़ों ने जनजीवन को प्रभावित किया। दिनभर सर्दी का जोर बना रहा। इसी तरह से जिले के पोकरण शहर में भी रात और रामदेवरा में शनिवार दिन में हुई बूंदाबांदी से इन क्षेत्रों में भी ठंडक में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को जैसलमेर का अधिकतम तापमान 21.2 और न्यूनतम 11.1 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया जबकि गत शुक्रवार को यह क्रमश: 25.6 और 11.2 रहा था। इस तरह से एक दिन में बूंदाबांदी के चलते अधिकतम तापमान में 4.4 डिग्री की गिरावट आ गई। शाम के समय से सर्दी का जोर बढ़ गया और लोग मोटे ऊनी कपड़ों में ढंके हुए दिखाई दिए। आने वाले दिनों में जैसलमेर के तापमान में गिरावट के साथ शीतलहर चलने का पूर्वानुमान लगाया गया है। आगामी सप्ताह में मरुक्षेत्र में कड़ाके की ठंड के साथ हाड़ कम्पाने वाली सर्दी और शीतलहर के आसार हैं।

Hindi News / Jaisalmer / बूंदाबांदी ने बदला मौसम का मिजाज, 4.4 डिग्री गिरा पारा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.