जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
जैसलमेर•Jan 04, 2023 / 07:45 pm•
Deepak Vyas
जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
पोकरण. क्षेत्र के मेड़वा गांव में चल रही मेघवाल समाज की 12वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हुई। प्रतियोगिता का फाइनल मैच बुधवार को रामदेवरा एवं गोमट की टीमों के बीच खेला गया। गोमट की टीम ने पहले खेलते हुए 101 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामदेवरा की टीम मात्र 32 रनों पर ही ढेर हो गई। 69 रनों से गोमट की टीम विजयी रही। 4 विकेट लेने पर गोमट के आसूराम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। पूर्व जिला प्रमुख एवं राजस्थान राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजना मेघवाल के मुख्य आतिथ्य, मेघवाल समाज पोकरण के अध्यक्ष भगाराम देवपाल की अध्यक्षता, उपजिला प्रमुख डॉ.बीके बारूपाल, तहसीलदार अशोक हींगड़ा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महंत प्रतापपुरी महाराज, रालोपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष रऊफखां मेहर, पूर्व जिला प्रमुख नैनदान रतनू, पीसीसी सदस्य रणवीरसिंह गोदारा, सरपंच सालूराम बारठ का गांव, भंवरलाल खींवसर, प्रेमचंद पंवार, जगनलाल पालीवाल के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित समारोह में विजेता, उपविजेता टीमों तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अंजना मेघवाल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में मजबूत इरादों के साथ अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ता है तो उसे कभी भी परिस्थितियां नहीं रोक सकती। उन्होंने युवाओं से खेलों के माध्यम से आगे बढ़कर समाज का नाम रोशन करने का आह्वान किया। उन्होंने मेघवाल समाज के युवाओं को हरसंभव अपने परिवार की ओर से सहयोग का भरोसा दिलाया। महंत प्रतापपुरी महाराज ने कहा कि व्यक्ति को धैर्य व परिश्रम से निश्चित सफलता मिलती है। उसके लिए उसे सकारात्मक भाव के साथ आगे बढऩे की आवश्यकता है। उन्होंने युवाओं से नशे की प्रवृति से दूर रहने, जीवन में अच्छे लोगों से संपर्क रखने, मोबाइल का सदुपयोग करने का आह्वान किया। समारोह में उपजिला प्रमुख डॉ.बारूपाल, पूर्व जिला प्रमुख नैनदान, आरके मेहर आदि ने संबोधित करते हुए युवाओं से खेलों के माध्यम से आपसी भाइचारे व अनुशासन को मजबूत करने की बात कही। संचालन बीरमाराम ने किया। भगाराम ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Hindi News / Jaisalmer / जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन