जैसलमेर

बईया मामले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लिया प्रसंज्ञान

जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ उपखंड क्षेत्र के बईया गांव में निजी सोलर कम्पनी की ओर से करवाए जा रहे कार्य के खिलाफ ग्रामीणों के आंदोलन का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने प्रसंज्ञान लिया है।

जैसलमेरNov 19, 2024 / 08:36 pm

Deepak Vyas

जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ उपखंड क्षेत्र के बईया गांव में निजी सोलर कम्पनी की ओर से करवाए जा रहे कार्य के खिलाफ ग्रामीणों के आंदोलन का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने प्रसंज्ञान लिया है। प्राधिकरण के सचिव और एडीजे किशोर कुमार तालेपा ने जैसलमेर कलक्टर को इस संबंध में पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने मामले के बारे में तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। जानकारी के अनुसार कलक्टर को लिखे पत्र में प्राधिकरण ने कहा कि समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों से यह ज्ञात हुआ है कि जैसलमेर के बईया गांव में निजी कम्पनी जीएसएस का निर्माण करने जा रही है और ग्रामीण ओरण को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। इस भूमि पर सोलर प्लांट लगाए जाने से गर्मी बढऩे, सांस्कृतिक धरोहरों व पर्यावरण को क्षति पहुंचने की आशंका भी ग्रामीण जता रहे हैं। गौरतलब है कि विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 के अंतर्गत विधिक सेवा संस्थाओं का कार्य लोक अदालत, विधिक सहायता व विधिक चेतना तक ही सीमित नहीं है बल्कि आमजन के हित व अधिकारों की रक्षा करना भी है। इसी आधार पर बईया मामले में प्राधिकरण ने प्रसंज्ञान लिया है।

ओरण व गोचर दर्ज करवाने की मांग

गौरतलब है कि सीमावर्ती जिले के बईया गांव में निजी सोलर कम्पनी की ओर से जीएसएस का निर्माण करवाए जाने के प्रयासों का क्षेत्र के ग्रामीण पिछले करीब एक पखवाड़े से विरोध कर रहे हैं। इस विरोध की अगुआई शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी कर रहे हैं, जिससे यह मामला तूल पकड़ चुका है। गत दिनों भाटी द्वारा पुलिस की ओर से डिटने किए दो ग्रामीणों को छुड़वाए जाने के बाद उनके खिलाफ झिनझिनयाली थाना में मामला भी दर्ज किया गया है। इसकी जांच सीआईडी-सीबी से करवाने की बात पुलिस प्रशासन कह चुका है। दूसरी ओर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी गत सोमवार को बईया पहुंचे और वहां के ग्रामीणों की मांगों से जिला कलक्टर को अवगत करवाया। जिस पर कलक्टर ने ग्रामीणों को वार्ता के लिए भी बुलाया है।

Hindi News / Jaisalmer / बईया मामले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लिया प्रसंज्ञान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.