आशा सहयोगिनीयों को एचबीएनसी किट का किया वितरण
शिशु स्वास्थ्य देखभाल में मिलेगा लाभ
आशा सहयोगिनीयों को एचबीएनसी किट का किया वितरण
जैसलमेर. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कुणाल साहू ने बताया कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत जिला प्रशासन की ओर से ओएनजीसी के सहयोग से सीएसआर मद से जिले में कार्यरत समस्त आषा सहयोगिनियों को शिशु स्वास्थ्य की देखभाल के लिए 500 एचबीएनसी किट उपलब्ध करवाए गए हैं। पूरे जिले में आशा सहयोगिनियों को सीएसआर मद से प्राप्त एचबीएनसी किटों का वितरण किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साहू की ओर से शुक्रवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गफूर भट्टा में आयोजित सेक्टर बैठक के दौरान उपस्थित शहरी आशा सहयोगिनियों को शिशु स्वास्थ्य की देखभाल के लिए सीएसआर मद से प्राप्त एचबीएनसी किटों का वितरण किया गया। आशा सहयोगिनी को एचबीएनसी किट में एक सॉल्टर मशीन, एक एआरआई टाइमर, एक थर्मामीटर, एक स्टील चम्मच, एक झुनझुना, एक बैग, एक बलगम निकालने का यंत्र व एक कम्बल प्रदान किए गए हैं।
डॉ. साहू ने आशा सहयोगिनियों को निर्देश दिए कि समुदाय स्तर पर एक भी शिशु देखभाल से वंचित नही रहे एवं शिशु की गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य जांच की जाए। बैठक में उपस्थित चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. दिनेश परिहार ने शहरी क्षेत्र में संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला आशा समन्वयक देवराज अहम्पा ने शहरी आशा सहयोगिनियों को शहरी क्षेत्र में हैड काउण्ट सर्वे किए जाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। यूपीएम विजयसिंह ने तम्बाकू मुक्त राजस्थान कार्यक्रम 100 दिवसीय कार्ययोजना अंतर्गत संचालित गतिविधियों तथा चिरंजीवी समन्वयक उमेदाराम ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर पब्लिक हैल्थ मैनेजर कमलेश मीणा, जीएनएम नरेन्द्र चन्देल, एएनएम निर्मला, आशा व सीमा, कम्प्यूटर ऑपरेटर शिवम, अमर सिंह व शहरी आशा सहयोगीनियां उपस्थित थे।
Hindi News / Jaisalmer / आशा सहयोगिनीयों को एचबीएनसी किट का किया वितरण