जैसलमेर

सैक्टर बैठक में चिकित्सा सेवाओं पर चर्चा

सैक्टर बैठक में चिकित्सा सेवाओं पर चर्चा

जैसलमेरJul 27, 2021 / 01:19 pm

Deepak Vyas

सैक्टर बैठक में चिकित्सा सेवाओं पर चर्चा

सैक्टर बैठक में चिकित्सा सेवाओं पर चर्चा
पोकरण. क्षेत्र के लोहारकी गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को सैक्टर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें एएनएम व आशाओं ने भाग लिया। डॉ.हेमंत छंगाणी ने आशाओं व एएनएम को कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सर्वे करने, समय पर रिपोर्ट करने, ईसनजीवनी एप, संस्थागत प्रसव, एएनसी, टीकाकरण के बारे में जानकारी दी व ओडिके एप व पीसीटीएस एप के बारे में बताया। पीएचसी आशा सुपरवाइजर गिरीराज व्यास ने आशाओं को एनीमिया मुक्त राजस्थान, निपी, विलेज हैल्थ कमेटी, मां बैठक, रक्त स्लाइड लेने, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, दो बच्चों पर नसबंदी करवाने के लिए प्रेरित करने, ईसनजीवनी ओपीडी व अंतरा के बारे में जानकारी दी। आशा सुपरवाइजर चंद्रप्रकाश शर्मा ने सभी आशाओं को एचबीएनसी, एचबीवाइसी की रिपोर्ट करने व गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़े के बारे में बताया। बैठक में डॉ.सोहनलाल, ऑपरेटर जसराज व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Hindi News / Jaisalmer / सैक्टर बैठक में चिकित्सा सेवाओं पर चर्चा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.