जैसलमेर

धरना चौथे दिन जारी, किया सद्बुद्धि यज्ञ

पोकरण कस्बे के वार्ड संख्या 20 में बीएसएनएल कार्यालय से भवानीप्रोल जाने वाले मार्ग पर मकान निर्माण के दौरान किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर नगरपालिका के आगे चल रहा धरना सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा।

जैसलमेरSep 16, 2024 / 08:18 pm

Deepak Vyas

पोकरण कस्बे के वार्ड संख्या 20 में बीएसएनएल कार्यालय से भवानीप्रोल जाने वाले मार्ग पर मकान निर्माण के दौरान किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर नगरपालिका के आगे चल रहा धरना सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा। साथ ही सद्बुद्धि यज्ञ भी किया गया। वार्ड संख्या 20 की पार्षद के पति दीपक गहलोत सहित धरने पर उपस्थित वार्डवासियों ने बताया कि बीएसएनएल कार्यालय के पीछे भवानीप्रोल जाने वाले मार्ग पर अतिक्रमण कई महिनों से हटाने की मांग की जा रही है, लेकिन नगरपालिका कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। धरने के चौथे दिन सोमवार को नगरपालिका के आगे सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया। पंडित के सानिध्य में पार्षद के पति गहलोत सहित वार्डवासियों ने यज्ञ में आहुतियां दी और अधिकारियों को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की। धरनार्थियों ने बताया कि चार दिनों बाद भी कोई अधिकारी उनकी मांग पर ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसे में मंगलवार को सुबह 10 बजे से उनकी ओर से क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा।

Hindi News / Jaisalmer / धरना चौथे दिन जारी, किया सद्बुद्धि यज्ञ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.