जैसलमेर

श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, जयकारों से गूंजी बाबा रामदेव की नगरी

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने रामदेवरा पहुंचकर रामसरोवर में आस्था की डुबकी लगाई। शुक्रवार सुबह रामसरोवर के किनारे श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

जैसलमेरNov 15, 2024 / 08:22 pm

Deepak Vyas

oplus_0

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने रामदेवरा पहुंचकर रामसरोवर में आस्था की डुबकी लगाई। शुक्रवार सुबह रामसरोवर के किनारे श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लोक देवता बाबा रामदेव समाधि दर्शन को लेकर भी कार्तिक पूर्णिमा को दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर भी बाबा की समाधि के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की दिन भर चहल-पहल बनी रही। शुक्रवार को विभिन्न स्थानों से आए श्रद्धालुओं ने ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते गाते हुए बाबा की समाधि के दर्शन किए। मंदिर रोड पर दिन भर श्रद्धालुओं की रेलमपेल लगी रही।

600 किमी का सफर 1 माह 12 दिनों में पैदल पूरा

शुक्रवार को लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने के लिए गुजरात के अहमदाबाद और सुरेंद्रनगर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पिछले दो सप्ताह से पैदल चलते हुए करीब 600 किमी पैदल यात्रा कर रामदेवरा पहुंचे। शुक्रवार दोपहर को सभी श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर देश व प्रदेश में अमन, चैन और खुशहाली की कामना की। गुजरात के अहमदाबाद से आए आनंद भाई ने बताया कि यह उनकी 12वीं यात्रा है। पिछले 12 दिन से वे लगातार पैदल चले हैं। शुक्रवार को लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि स्थल पर पहुंचकर उन्होंने संघ के साथ बाबा रामदेव समाधि के दर्शन किए है। उन्होंने कहा कि 12 दिन की पैदल यात्रा में उन्हें किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं हुई । पोकरण व रामदेवरा रोड पर गुजरात के अहमदाबाद व सुरेंद्रनगर से पैदल आने वाले श्रद्धालुओं की शुक्रवार को पूरे दिन रेलमपेल लगी रही।

Hindi News / Jaisalmer / श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, जयकारों से गूंजी बाबा रामदेव की नगरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.