नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला से सीधी बात
पत्रिका- एक साल के कार्यकाल को किस तरह से देखते हैं ?
सभापति- अपनी ओर से शहर के विकास और आमजन को मूलभूत सुविधाएं दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सबके सहयोग से जन अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे, यह विश्वास दिलाता हूं।
पत्रिका- विकास कार्यों की क्या स्थिति है?
सभापति- मेरे एक साल के कार्यकाल में ही करीब बीस करोड़ रुपए के विकास कार्य मंजूर हो चुके हैं। सभी वार्डों में समान रूप से कार्य मंजूर किए हैं। पेयजल वितरण व्यवस्था को करोड़ों रुपए खर्च कर सुधारा गया है। सड़कों की दशा सुधरी है। जवाहर कॉलोनी में करीब पांच करोड़ की लागत से विद्युतीकरण का कार्य करवाया जा रहा है। नई कॉलोनियों में सड़कों के कार्य भी चल रहे हैं। विभिन्न समाजों के श्मशान स्थलों का विकास भी करवाया जाना है।
पत्रिका- कांग्रेस की गुटबाजी कितनी बड़ी परेशानी है?
सभापति- हमारी पार्टी पूरी तरह से एक है। मुझे केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद और जैसलमेर विधायक रूपाराम मेघवाल का पूरा सहयोग मिला है। इसके अलावा कांग्रेस संगठन तथा नगरपरिषद के सभी पार्टियों व निर्दलीय सदस्यों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है।
पत्रिका- कोरोना संकट से कैसे निपटे ?
सभापति- इस महामारी की घड़ी में नगरपरिषद ने सभी शहरवासियों के सहयोग से जरूरतमंदों की जो सेवा की, इसका सबसे ज्यादा संतोष है। हमने तीन जन रसोइयों से 3.53 लाख भोजन पैकेट वितरित किए। इसके अलावा दो समाजों की तरफ से हमें 82 हजार 988 पैकेट उपलब्ध करवाए गए। उनका भी स्थानीय व प्रवासी जरूरतमंदों को वितरण किया।