जैसलमेर

डेंगू का डंक : बीमार हो रहे ग्रामीण, उपचार के लिए जा रहे अन्यत्र

मोहनगढ़ कस्बे में इन दिनों बदलते मौसम के साथ ही मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

जैसलमेरNov 23, 2024 / 08:10 pm

Deepak Vyas

मोहनगढ़ कस्बे में इन दिनों बदलते मौसम के साथ ही मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मौसमी बीमारियों के साथ साथ डेंगू व मलेरिया के मरीज भी बढ़े है। डेंगू से पीडित होने पर जैसलमेर व जोधपुर उपचार के लिए जा रहे है। उधर, कस्बे में व आस पास के इलाकों में बैठे झोला छाप चिकित्सक मामले और बिगाड़ रहे है।

हकीकत यह भी

कस्बे में इन दिनों मच्छरों की भरमार देखने को मिल रही है। कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में जगह जगह पर कचरे के ढेर लगे हुए है। नालियों के अवरूद्ध होने से नालियों का गंदा पानी गली मोहल्लों में फैल रहा है। जिस पर मच्छरों की भरमार देखने को मिल रही है। कस्बे में मरीज अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने के लिए दूर-दराज के इलाकों से पहुंच रहे है। अधिकतर मरीज बुखार से पीडित नजर आ रहे है। विभिन्न जांचों के लिए मरीजों की कतारें लगने लगी है।

बदलते मौसम में बढ़ रहे मौसमी बीमारियों

कस्बे में इन दिनों डेंगू के मरीज अधिक देखने को मिल रहे है। हर मोहल्ले में डेंगू के मरीज देखने को मिल रहे है। बेहतर उपचार के लिए मरीज जैसलमेर, पोकरण व जोधपुर जा रहे है। कई दिनों तक भर्ती रहने के बाद स्वास्थ्य में सुधार हो पाता है। बदलते मौसम के साथ ही डेंगू के मरीज भी आ रहे है। जिनका उपचार भी किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनगढ के प्रभारी डाॅ. केसरसिंह राठौड़ बताते हैं कि जांचे करवाकर दवाइयां दी जा रही है। अब डेंगू के मरीज काफी कम हो गए है। सर्दी के बढने के साथ ही अब डेंगू बुखार भी नियंत्रित हो रहा है।

Hindi News / Jaisalmer / डेंगू का डंक : बीमार हो रहे ग्रामीण, उपचार के लिए जा रहे अन्यत्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.