जैसलमेर

क्षतिग्रस्त सड़कें व नालियों को दुरुस्त करवाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

क्षतिग्रस्त सड़कें व नालियों को दुरुस्त करवाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

जैसलमेरJul 09, 2021 / 01:07 pm

Deepak Vyas

क्षतिग्रस्त सड़कें व नालियों को दुरुस्त करवाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

जैसलमेर. भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष अरुण पुरोहित के नेतृत्व में मंडल पदाधिकारियों एवं पार्षदों ने नगरपरिषद आयुक्त को जैसलमेर शहर की क्षतिग्रस्त सड़कों एवं नाले नालियों को तत्काल दुरुस्त करवाने और पर्यटन स्थलों पर साफ -सफाई करवाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। मंडल अध्यक्ष अरुण पुरोहित ने बताया कि आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर को दिए ज्ञापन में अवगत कराया कि शहर में जुलाई माह के अंत में बरसात का मौसम आरंभ हो जाता है, साथ ही पर्यटकों का आना भी शुरू हो जाता। वर्तमान मे जैसलमेर नगर मे विभिन्न स्थानों पर सड़कंे क्षतिग्रस्त हो रखी है। गंदे पानी की निकासी व सीवरेज के नाले भी गंदगी से अटे पड़े है, जिससे राहगीरों को क्षतिग्रस्त सड़कों व जगह जगह गंदे पानी के फैलाव से चलने में कठिनाई होती है। समय रहते क्षतिग्रस्त सड़कें व नाले-नालियों की मरम्मत आवश्यक है। जैसलमेर नगर की कच्ची बस्तियो मे पेयजल आपूर्ति नियमित नहीं होने से कच्ची बस्ती निवासियों को भीषण गर्मी के मौसम मे पेयजल की भारी किल्लत हो रही है। प्रतिनिधि मंडल मे महामंत्री भवानीसिंह भाटी, जितेंद्र भूतड़ा, उपाध्यक्ष महिप भाटिया, सूजाराम ओड, मगन सेन, पार्षद नारायणसिंह, नरेंद्र गोयल, चरणसिंह, पुरखाराम, रिडमलसिंह, गोपाराम ओड, गजेंद्र सोलंकी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Hindi News / Jaisalmer / क्षतिग्रस्त सड़कें व नालियों को दुरुस्त करवाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.