scriptफर्जीवाड़े की जांच की मांग को लेकर धरना जारी,निकाला जुलूस, की नारेबाजी | Demand for investigation of fraud in gram seva sahakari samiti | Patrika News
जैसलमेर

फर्जीवाड़े की जांच की मांग को लेकर धरना जारी,निकाला जुलूस, की नारेबाजी

-फर्जीवाड़े की जांच की मांग को लेकर धरना दूसरे दिन जारी-अधिकारियों ने दिलाया जांच का भरोसा

जैसलमेरFeb 27, 2019 / 05:58 pm

Deepak Vyas

jaisalmer

फर्जीवाड़े की जांच की मांग को लेकर धरना जारी,निकाला जुलूस, की नारेबाजी

जैसलमेर/पोकरण. ग्राम सेवा सहकारी समिति बारठ का गांव पर भ्रष्टाचार, फर्जीवाड़े व किसानों की राशि हड़प करने के आरोप की जांच की मांग को लेकर ग्रामीणों की ओर से उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के समक्ष दिया जा रहा धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। बारठ का गांव के उपसरपंच राणसिंह, पन्नेसिंह रतनू, जोरावरसिंह पदरोड़ा, विकास रतनू, किशनलाल, इलमदीन, किशनसिंह के नेतृत्व में धरना दे रहे ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समिति की ओर से सदस्यों के ऋण, बीमा क्लेम व खाद बीज की राशि में गबन किया गया है तथा किसानों की बिना जानकारी के उनके नाम से राशि उठाकर हड़प कर ली गई है और किसानों को उनका भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है। जब तक मामले की निष्पक्ष जांच कर समिति के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक धरना जारी रहेगा।
जुलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन
फर्जीवाड़े की जांच की मांग को लेकर दिए जा रहे धरने की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी व मूलदान रतनू धरनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने धरने का समर्थन किया तथा उनके नेतृत्व में ग्रामीणों की ओर से जुलूस निकाला गया। जुलूस धरनास्थल से उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचा। यहां उन्होंने तहसीलदार रामसिंह जोधा से मुलाकात की और जांच कर कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने एक घंटे तक तहसील परिसर में धरना देकर विरोध जताया तथा जमकर नारेबाजी की।
दिलाया जांच का भरोसा
तहसीलदार रामसिंह जोधा ने धरना दे रहे ग्रामीणों से बातचीत की तथा ग्राम सेवा सहकारी समिति बारठ का गांव के व्यवस्थापक करणीदान रतनू को बुलाकर ग्रामीणों को रिकॉर्ड दिखाने व उन्हें संतुष्ट करने के निर्देश दिए। तहसीलदार जोधा ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से फर्जीवाड़े, गबन व उनकी धनराशि हड़पने के आरोप पर जांच कमेटी गठित की गई है, जिसमें जैसलमेर सैंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक पोकरण के सहायक अधिशासी अधिकारी बीरबलराम विश्रोई, जैसलमेर के सहायक अधिशासी अधिकारी रामकरण मीणा, ऋण पर्यवेक्षक आवड़दान रतनू की टीम बनाकर जांच कार्य सुपुर्द किया गया है। उनकी ओर से रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। उन्होंने धरनार्थियों को भरोसा दिलाया कि जांच रिपोर्ट आने व दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन धरना दे रहे ग्रामीणों ने जांच कर व्यवस्थापक के विरुद्ध कार्रवाई के बाद ही धरना समाप्त करने की बात कही। उन्होंने बताया कि उचित कार्रवाई तक धरना जारी रहेगा।

Hindi News / Jaisalmer / फर्जीवाड़े की जांच की मांग को लेकर धरना जारी,निकाला जुलूस, की नारेबाजी

ट्रेंडिंग वीडियो