जैसलमेर

लूट का शीघ्र खुलासा करने की मांग, जुलूस निकालकर जताया रोष

पोकरण क्षेत्र के रामदेवरा गांव में गत 20 नवंबर को हुई लूट के मामले में मंगलवार को कस्बे में व्यापारियों ने जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।

जैसलमेरNov 26, 2024 / 07:49 pm

Deepak Vyas

पोकरण क्षेत्र के रामदेवरा गांव में गत 20 नवंबर को हुई लूट के मामले में मंगलवार को कस्बे में व्यापारियों ने जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सुपुर्द कर हड़ताल की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि क्षेत्र के रामदेवरा गांव में गत 20 नवंबर को पवन सोनी पुत्र रामलाल की एसयूवी और सोने व चांदी के आभूषण आरोपी मंगेश कुमावत पीडि़त को धोखा देकर लूट ले गया। इस संबंध में पीडि़त की ओर से पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया गया है। मामले में छह दिन बीत चुके है, लेकिन अभी तक न तो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, न ही एसयूवी व माल बरामदगी हो सकी है। जिसके कारण क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है। मंगलवार को कस्बे के सैन धर्मशाला में व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेश व्यास, स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष धूड़ाराम सोनी, माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष रतन राठी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में स्वर्णकार समाज सहित अन्य समाजों के लोग एकत्रित हुए। इस दौरान आयोजित बैठक में लूट की घटना को लेकर रोष जताया गया। सभी ने मिलकर निर्णय लिया कि यदि मामले का शीघ्र खुलासा नहीं होता है तो स्वर्णकार समाज की ओर से उपखंड अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना शुरू किया जाएगा।

जुलूस निकालकर दिया ज्ञापन

व्यापार संघ अध्यक्ष व्यास, माहेश्वरी समाज के राठी, स्वर्णकार समाज के सोनी, राधेश्याम नाचना, रामदेवरा सरपंच समंदरसिंह तंवर, जितेन्द्र विश्नोई, जुगल राठी, राजकुमार भाटी, अशोक सैन, मनोहरसिंह, घेवरचंद, भूपेन्द्र, गोविंद, रवि, महेश, मूलचंद, जितेन्द्र सोनी सहित स्वर्णकार समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने सैन धर्मशाला से एक जुलूस निकाला। जुलूस स्टेशन रोड, व्यास सर्किल होते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचा। यहां उन्होंने नायब तहसीलदार हजाराराम को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सुपुर्द किया। उन्होंने बताया कि लूट की वारदात के छह दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, न ही माल की बरामदगी की गई है। जिसके कारण व्यापारियों व स्वर्णकार समाज में रोष व्याप्त है। उन्होंने मामले के आरोपी को गिरफ्तार करने और माल बरामद करने की मांग करते हुए बताया कि यदि इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है तो समाज की ओर से धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।

आधे दिन प्रतिष्ठान रखे बंद

कस्बे में स्वर्णकार समाज की ओर से घटना के विरोध में मंगलवार को आधे दिन तक प्रतिष्ठान बंद रखे गए। स्वर्णकार समाज के लोगों ने सुबह से दोपहर तक अपनी दुकानें बंद रखी और रोष जताते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की।

Hindi News / Jaisalmer / लूट का शीघ्र खुलासा करने की मांग, जुलूस निकालकर जताया रोष

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.