पोकरण कस्बे के मेडिकल व्यवसाइयों ने उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन देकर राजकीय जिला चिकित्सालय में कार्यरत कुछ चिकित्सकों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। पोकरण ब्लॉक केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डूंगरदान रतनू, सचिव सूर्या राठौड़ सहित मेडिकल व्यवसाइयों ने सोमवार को उपखंड अधिकारी प्रभजोतसिंह गिल से मुलाकात की। उन्होंने एक ज्ञापन सुपुर्द कर बताया कि कस्बे के राजकीय जिला चिकित्सालय में कार्यरत दो चिकित्सकों ने अपने सरकारी आवास में ही अस्पताल बना रखे है और यहां आने वाले मरीजों को घर से दवाई देने के साथ इंजेक्शन व ड्रिप भी लगा रहे है। सरकारी अस्पताल व आवास पर आने वाले मरीजों को एक विशेष प्रयोगशाला से जांच करवाने का दबाव देते है। ये चिकित्सक अस्पताल में भी मरीजों से घर से पर्ची मंगवाकर बाहर की दवाइयां लिखते है और मरीजों पर बाहर की दवाइयां लेने के लिए दबाव बनाते है। जबकि राज्य सरकार की ओर से अस्पताल में सभी दवाइयां नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने इस संबंध में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि यदि 7 दिन में कोई कार्रवाई नहीं होती है तो सभी मेडिकल व्यवसाइयों को सामूहिक हड़ताल के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
Hindi News / Jaisalmer / चिकित्सकों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग, सामुहिक हड़ताल की दी चेतावनी