सद्भावना सप्ताह के तहत निकाली नशामुक्ति रैली
पोकरण. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष व आजादी की 74वीं वर्षगांठ पर के मौके पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार गांधी सद्भावना सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को नशामुक्ति रैली का आयोजन किया गया। उपखंड अधिकारी राजेश विश्रोई के नेतृत्व में शुक्रवार को सुबह अंबेडकर सर्किल से एक रैली निकाली गई। रैली व्यास सर्किल, जोधपुर रोड, अस्पताल रोड, एको की प्रोल, गुराणियों की गली होते हुए गांधी चौक पहुंची। यहां उपखंड अधिकारी विश्रोई ने महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों व नशामुक्ति रैली के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसी कार्यक्रम के दौरान आगामी 24 अगस्त को नगरपालिका सभागार में नशामुक्ति संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा तथा 26 अगस्त को आत्मशुद्धि के लिए उपवास व रात्रि आठ बजे सरस्वती विद्या मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बापू के सिद्धांतों व आदर्शों को जीवन में उतारने का आह्वान किया। इस मौके पर भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस के मौके पर आपसी सद्भाव तथा देश की एकता व अखंडता के लिए अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी विष्णुकुमार छंगाणी ने शपथ दिलाई। रैली गांधी चौक से पुन: रवाना हुई तथा फोर्ट रोड, सुभाष चौक, स्टेशन रोड होते हुए नगरपालिका कार्यालय पहुंची। यहां सर्वोदयी कार्यकर्ता मनोहर जोशी ने बापू के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए सद्भावना सप्ताह के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उपखंड अधिकारी विश्रोई ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर राजकीय महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ.गिरधारीलाल जयपाल, ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.लोंग मोहम्मद, पुलिस उपनिरीक्षक ओमप्रकाश, नगरपालिका के सहायक राजस्व निरीक्षक रामस्वरूप गुचिया, महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक स्नेहलता शर्मा, गांधी जीवन दर्शन समिति के सांकड़ा ब्लॉक के संयोजक अमृत विश्रोई, सहसंयोजक दीपक मेघवाल, पोकरण ब्लॉक संयोजक नीतेश छंगाणी, सहसंयोजक हेमंत पालीवाल, पार्षद नारायणलाल रंगा, पिरामल स्वास्थ्य के अशोक पालीवाल, सीताराम माली, हाथीसिंह एकां सहित लोग उपस्थित रहे।