scriptसत्य साधना के अभ्यास से मिलती है असीम शांति: आचार्य जिनचंद्र सूरि | Dada Gurudev's puja was organized | Patrika News
जैसलमेर

सत्य साधना के अभ्यास से मिलती है असीम शांति: आचार्य जिनचंद्र सूरि

जैसलमेर. स्वर्ण नगरी जैसलमेर की दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन जैनाचार्य जिनचंद्र सूरीश्वर महाराज आदि ठाणा के सानिध्य में ब्रह्मतीर्थ में स्नात्र एवं वृहद दादा गुरुदेव की पूजा का आयोजन किया गया।

जैसलमेरOct 10, 2023 / 08:08 pm

Deepak Vyas

सत्य साधना के अभ्यास से मिलती है असीम शांति: आचार्य जिनचंद्र सूरि

सत्य साधना के अभ्यास से मिलती है असीम शांति: आचार्य जिनचंद्र सूरि

जैसलमेर. स्वर्ण नगरी जैसलमेर की दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन जैनाचार्य जिनचंद्र सूरीश्वर महाराज आदि ठाणा के सानिध्य में ब्रह्मतीर्थ में स्नात्र एवं वृहद दादा गुरुदेव की पूजा का आयोजन किया गया। प्रवक्ता पवन कोठारी ने बताया कि प्रात: स्नात्र पूजा में आचार्य प्रवर के सानिध्य में भावी पट्टधर अमृत सुंदर महाराज, यति सुमति सुंदर महाराज, आर्या मुक्ति प्रभाश्री महाराज, आर्या समकित प्रभाश्री महाराज के साथ उदित, अंकिताए शालिनी आदि ने शांतिनाथ परमात्मा का स्नात्र महोत्सव आयोजित किया। स्नात्र महोत्सव के बाद शांति कलश कर विश्व मंगल की कामना की गई। दादा जिन कुशल सूरि महाराज के स्वतरू उत्कीर्ण चरण पादुकाओं के समक्ष आर्या समकित प्रभाश्री महाराज के साथ पाŸव महिला मंडल ने दादा गुरुदेव की वृहद पूजा पढ़ाई। पूजा के बाद धर्म सभा को संबोधित करते हुए भट्टारक आचार्य जिनचंद्र सूरि महाराज ने कहा कि सत्य साधना की क्रिया का निरंतर अभ्यास करने से असीम शांति प्राप्त होती है। वर्तमान समय में जीवन में तनाव से सर्वाधिक मनुष्य पीडि़त है। यदि वे दस दिवसीय सत्य साधना शिविर में भाग लेकर अभ्यास करें तो उस व्यक्ति की जीवन शैली में कई सकारात्मक परिवर्तन दिखाई देते हैं। उन्होंने संघ को खरतरगच्छ के वृहद उपाश्रय में आसोज वदि त्रयोदशी को गुरु इकतीसा का जाप करने की प्रेरणा दी। यति अमृत सुंदर महाराज ने जिनेश्वर सूरि से अब तक की पट्ट परंपरा का उल्लेख किया।यति सुमति सुंदर महाराज एवं आर्या समकित प्रभाश्री महाराज ने दादा गुरुदेव के सुमधुर भजनों से गुरू भक्ति का लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर जैन ट्रस्ट जैसलमेर के ट्रस्टी, सकल जैन संघ जैसलमेर एवं पाŸव महिला मंडल के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Hindi News / Jaisalmer / सत्य साधना के अभ्यास से मिलती है असीम शांति: आचार्य जिनचंद्र सूरि

ट्रेंडिंग वीडियो