पीएचइडी के मुख्य अभियंता ने कहा- तैयार रहेंगे विभागीय अधिकारी-कर्मचारी
जैसलमेर•Jun 16, 2023 / 07:39 pm•
Deepak Vyas
Cyclone Biparjoy Update: : PHED के मुख्य अभियंता ने कहा- तैयार रहेंगे विभागीय अधिकारी-कर्मचारी
जैसलमेर. बिपरजॉय चक्रवात से जोधपुर संभाग के कई क्षेत्रों मे तेज बारिश और तूफान की संभावना बताई गई है। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता परियोजना नीरज माथुर के अनुसार वर्तमान में इसका प्रभाव भारत-पाक के सीमा पर है और इसके बाड़मेर जिले के विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से होते हुए 17 जून को जोधपुर पहुचने की प्रबल संभावना है। इस दौरान मौसम विभाग द्वारा दिनांक 16 जून को बाड़मेर, जालोर एवं 17 जून को बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, जालोर एवं पाली जिलो में अत्यधिक भारी बारिश 204.4 एमएम से अधिक होने की संभावना जताई है। इसके अलावा भारी जैसलमेर, बीकानेर, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही आदि क्षेत्रों में होने की संभावना है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विभागीय कार्यों को सम्पादित करने के लिए कार्यरत संवेदकों को विभाग के पेयजल अवसंरचना एवं विभागीय कार्यालयों, पम्प हाउस, डिग्गी आदि को चक्रवात के दौरान संरक्षित करते हुए विषम परिस्थितियों में भी जलापूर्ति सुचारू बनाए रखने के लि योगदान देने को कहा है। उन्होंने चक्रवात से पूर्व के सभी सुरक्षा उपाय एवं चक्रवात बाद संभावित कार्यों को चिह्नित करते हुए परिस्थितियों एवं उपलब्ध संसाधनों के अनुसार राजकीय एवं केन्द्र सरकार के सभी विभागो से समन्वय स्थापित करते हुए सहयोग करने की बात कही है। प्रगतिरत, विभागीय कार्यों के कारण नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए डिवॉटरिंग पम्पों, जेसीबी व क्रेन आदि मशीनरी को तत्काल प्रभाव से ऑपरेटर सहित चक्रवात के दौरान एवं बाद के कार्यों के लिए तैयार रखना सुनिश्चित करने की अपील की है।
Hindi News / Jaisalmer / Cyclone Biparjoy Update: : PHED के मुख्य अभियंता ने कहा- तैयार रहेंगे विभागीय अधिकारी-कर्मचारी