जैसलमेर

Crime News: आर्मी कैम्प से पेट्रोल-डीजल चोरी, पुलिस की फाड़ी वर्दी

लाठी क्षेत्र के खेतोलाई गांव की सरहद में आर्मी कैम्प से पेट्रोल-डीजल के ड्रम चोरी कर लिए जाने और इस मामले की जांच में गए थानाधिकारी सहित पुलिस बल के साथ धक्का-मुक्की कर वर्दी फाडऩे पर पुलिस में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए है। पुलिस ने चोरी के मामले में दो युवकों और राजकार्य में बाधा पहुंचाने पर दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

जैसलमेरMar 21, 2024 / 08:38 pm

Deepak Vyas

Crime News: आर्मी कैम्प से पेट्रोल-डीजल चोरी, पुलिस की फाड़ी वर्दी

 

लाठी क्षेत्र के खेतोलाई गांव की सरहद में आर्मी कैम्प से पेट्रोल-डीजल के ड्रम चोरी कर लिए जाने और इस मामले की जांच में गए थानाधिकारी सहित पुलिस बल के साथ धक्का-मुक्की कर वर्दी फाडऩे पर पुलिस में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए है। पुलिस ने चोरी के मामले में दो युवकों और राजकार्य में बाधा पहुंचाने पर दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। लाठी पुलिस के अनुसार खेतोलाई गांव की सरहद में अभ्यास के लिए आई सेना की एक यूनिट के सुबेदार चंदन ने लाठी पुलिस को रिपोर्ट पेश कर बताया कि गत 18 मार्च की रात अज्ञात चोर उनकी यूनिट के कैम्प से 200 लीटर पेट्रोल व 200 लीटर डीजल के दो बड़े ढोल बोलेरो कैम्पर गाड़ी में डालकर ले गए। इसी तरह लाठी थानाधिकारी सुखराम की ओर से दर्ज रिपोर्ट के अनुसार 20 मार्च को वे हेड कांस्टेबल भैराराम, कांस्टेबल पपुराम, महेन्द्रकुमार व चालक सुरेशकुमार के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर गश्त करते हुए खेतोलाई फांटा पर पहुंचे। यहां आर्मी के अधिकारी व जवान मिले और कैम्प से पेट्रोल-डीजल चोरी होने की बात बताते हुए रिपोर्ट दी। थानाधिकारी ने पुलिस बल के साथ चोरी की मौका कार्रवाई कर गाड़ी के निशान के आधार पर तलाश शुरू की। वे धोलिया निवासी भागीरथराम पुत्र बगताराम विश्नोई के पानी के आरओ के पास पहुंचे। यहां गाड़ी के टायरों के निशान व डीजल के जमीन पर गिरने के निशान भागीरथराम की ढाणी की तरफ जा रहे थे, जिसके आधार पर पुलिस ढाणी में पहुंची। यहां घर के पास एक बिना नंबरी बोलेरो कैम्पर खड़ी मिली। जिसमें डीजल से भरे 40-40 लीटर के ड्रम मिले और पास में कुछ खाली ड्रम पड़े थे। फोटोग्राफी करने के दौरान घर से दो युवक व दो महिलाएं बाहर आई और पुलिस से उलझ गए। थानाधिकारी ने समझाइश कर मामले की जानकारी दी। युवक ने अपना नाम प्रवीण बताते हुए फोटोग्राफी कर रहे कांस्टेबल पपुराम के साथ धक्का-मुक्की कर उसे गिरा दिया, जिससे कांस्टेबल की शर्ट फाट गई और नाम प्लेट तोड़ दी। चारों युवकों व महिलाओं ने थानाधिकारी के साथ भी धक्का-मुक्की की। पूछने पर उन्होंने अपना नाम प्रवीण व अनिल पुत्र भागीरथराम विश्नोई, समदीदेवी पत्नी मानाराम विश्नोई व राधा पुत्री मानाराम विश्नोई बताया। थाने से कांस्टेबल बद्रीनारायण सेना के सुबेदार की ओर से दर्ज करवाई गई एफआइआर लेकर मौके पर पहुंचा। यहां पुलिस बल ने चोरी का माल जब्त करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने धक्का-मुक्की कर गाड़ी व डीजल छुड़वाने का प्रयास किया। पुलिस ने मौके से 100 लीटर पेट्रोल व 200 लीटर डीजल के दो ड्रम एवं चोरी में प्रयुक्त की गई बिना नंबरी बोलेरो कैम्पर गाड़ी बरामद की। थानाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने, पुलिस बल के साथ धक्का-मुक्की करने, वर्दी फाडऩे, नेम प्लेट तोडऩे, थानाधिकारी के साथ भी धक्का-मुक्की कर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया। जांच पोकरण थानाधिकारी राजूराम को सुपुर्द की गई है।दो मामलों में चार आरोपी गिरफ्तारलिस ने चोरी के मामले में धोलिया निवासी प्रवीण व अनिल पुत्र भागीरथराम विश्नोई को गिरफ्तार किया। इसी प्रकार पुलिस बल के साथ धक्का-मुक्की व राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में धोलिया निवासी समदीदेवी पत्नी मानाराम विश्नोई व राधा पुत्री मानाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया। चोरी के आरोपी दोनों युवकों को न्यायालय में पेश किया गया, जिन्हें पूछताछ के लिए दो दिन पुलिस अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए गए। दोनों महिलाओं को भी न्यायालय में पेश किया गया। जहां उन्हें जमानत पर रिहा किया गया।

Hindi News / Jaisalmer / Crime News: आर्मी कैम्प से पेट्रोल-डीजल चोरी, पुलिस की फाड़ी वर्दी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.