पोकरण क्षेत्र के थाट गांव में एक विवाहिता की दहेज के लिए हत्या करने के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गत 31 अक्टूबर को कस्बे के वार्ड संख्या एक निवासी इकबालखां पुत्र अब्दुल सत्तारखां ने रिपोर्ट पेश की थी कि उसकी बहिन अक्सा (24) पत्नी कफील अहमद को ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए प्रताडि़त कर रहे थे। उसके पति, सास व देवर आदि ने षड्यंत्र रचा और मारपीट कर हत्या करने के बाद आत्महत्या की झूठी सूचना दी। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया था। मामले के जांच अधिकारी व वृताधिकारी भवानीसिंह राठौड़ के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल कमलसिंह की टीम ने पति, सास व देवर को पूर्व में गिरफ्तार किया था। जिन्हें न्यायालय ने जेल भेज दिया था। मामले के चौथे आरोपी थाट निवासी बाबूखां उर्फ मनवरअली पुत्र अकबरखां को रविवार को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए गए।