ग्रामीणों ने बताया कि उनके घरों पर आज तक कोई मीटर नहीं लगा है। बावजूद इसके उनको थमाए गए सभी विद्युत बिलों में वर्तमान पठन दर्शाया गया है। प्रत्येक बिल में 70 से अधिक की मीटर रीडिंग दर्शाकर उसकी गणना कर विद्युत बिल दिए गए है। इसके अलावा बिलों में मीटर नंबर, मीटर का प्रकार का भी उल्लेख किया गया है।
इनको लगा बिलों का झटका
नाम रीडिंग राशि
रहमतुल्ला 97 846
गनीखां 97 846
इकबाल 89 812
गाफूखां 98 850
भगतु 78 765
सोकत 89 762
हबीबुल्ला 69 727
बरकतअली 97 846
अयूबखां 98 800
बिस्मिला 89 762
जमालखां 95 837
हनीफ 98 850
बाबूखां 96 841
हासमखां 98 850
अजीजखां 98 850
इकबाल 97 846
उबेदुल्ला 97 846
इस संबंध में जानकारी मिली है। ढाणी में घरों पर बिना विद्युत मीटर लगे बिल पहुंचने के मामले की जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी।
– हनुमानराम चौधरी, सहायक अभियंता डिस्कॉम, पोकरण।