scriptJaisalmer- ढाणी रोशन होने से पहले उपभोक्ताओं को लगा करंट | Consumers are confused about the discomfort of the Discom office | Patrika News
जैसलमेर

Jaisalmer- ढाणी रोशन होने से पहले उपभोक्ताओं को लगा करंट

– उपभोक्ता असमंजस में, लगा रहे है डिस्कॉम कार्यालय के चक्कर

जैसलमेरOct 14, 2017 / 01:59 pm

jitendra changani

Jaisalmer patrika

Jaisalmer patrika news

पोकरण . क्षेत्र की माड़वा ग्राम पंचायत के अकबरखां की ढाणी में घर रोशन होने से पूर्व ही डिस्कॉम ने उपभोक्ताओं को झटका दे दिया है। यहां बिना कनेक्शन बिल थमा देने से उपभोक्ता परेशान है। जानकारी के अनुसार करीब छह माह पूर्व अकबरखां की ढाणी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत विद्युत ठेकेदार की ओर से दर्जनों विद्युत पोल लगाए गए। इनमें से कुछ पर तारें लगाई गई। जबकि कुछ विद्युत पोल आज भी बिना तारों के ही खड़े हैं। यही नहीं ढाणी में अब तक न तो ट्रांसफार्मर लगाया गया है, न ही विद्युत तारों में सप्लाई शुरू की गई है। ऐसे में एक भी घर में विद्युत कनेक्शन नहीं दिया गया है। ढाणी में निवास कर रहे लोगों के उस समय होश उड़ गए, जब उनके घर तो दूर ढाणी में ही बिजली आने से पूर्व ही उन्हें बुधवार को विद्युत उपभोग के बिल थमा दिए। बिना विद्युत कनेक्शन बिल आने पर परेशान उपभोक्ता अब डिस्कॉम कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में विद्युत पोल लगने के बाद डिस्कॉम अधिकारियों के कहने पर ग्रामीणों की ओर से डेढ दर्जन विद्युत कनेक्शन आवेदन पत्र उनकी ओर से डिस्कॉम कार्यालय में जमा करवाए गए तथा डिस्कॉम की ओर से उन्हें शीघ्र विद्युत कनेक्शन देने की बात कहकर डिमाण्ड नोटिस जारी किए गए। जिस पर उनकी ओर से 11 मई 2017 को प्रति आवेदन 2100 रुपए डिस्कॉम की डिमाण्ड राशि भी जमा करवाई गई। उसके बाद न तो उनके घरों पर मीटर लगाए गए, न ही विद्युत कनेक्शन देकर उनके घर रोशन किए गए। वे आज भी रातें अंधेरे में गुजार रहे है, लेकिन तीन दिन पूर्व डिस्कॉम की ओर से उनके घरो पर विद्युत बिल भेज दिए गए।
बिना मीटर ही आ गई रीडिंग
ग्रामीणों ने बताया कि उनके घरों पर आज तक कोई मीटर नहीं लगा है। बावजूद इसके उनको थमाए गए सभी विद्युत बिलों में वर्तमान पठन दर्शाया गया है। प्रत्येक बिल में 70 से अधिक की मीटर रीडिंग दर्शाकर उसकी गणना कर विद्युत बिल दिए गए है। इसके अलावा बिलों में मीटर नंबर, मीटर का प्रकार का भी उल्लेख किया गया है।
इनको लगा बिलों का झटका
नाम रीडिंग राशि
रहमतुल्ला 97 846
गनीखां 97 846
इकबाल 89 812
गाफूखां 98 850
भगतु 78 765
सोकत 89 762
हबीबुल्ला 69 727
बरकतअली 97 846
अयूबखां 98 800
बिस्मिला 89 762
जमालखां 95 837
हनीफ 98 850
बाबूखां 96 841
हासमखां 98 850
अजीजखां 98 850
इकबाल 97 846
उबेदुल्ला 97 846
की जाएगी मामले की जांच
इस संबंध में जानकारी मिली है। ढाणी में घरों पर बिना विद्युत मीटर लगे बिल पहुंचने के मामले की जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी।
– हनुमानराम चौधरी, सहायक अभियंता डिस्कॉम, पोकरण।

Hindi News / Jaisalmer / Jaisalmer- ढाणी रोशन होने से पहले उपभोक्ताओं को लगा करंट

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.