जैसलमेर

रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतलों का निर्माण शुरू

विजयदशमी के पर्व पर दहन के लिए नगरपरिषद की ओर से बुराई के प्रतीक रावण, उसके भाई कुम्भकर्ण और पुत्र मेघनाद के पुतलों के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है।

जैसलमेरOct 08, 2024 / 08:39 pm

Deepak Vyas

विजयदशमी के पर्व पर दहन के लिए नगरपरिषद की ओर से बुराई के प्रतीक रावण, उसके भाई कुम्भकर्ण और पुत्र मेघनाद के पुतलों के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। स्थानीय शहीद पूनमङ्क्षसह भाटी स्टेडियम में जोधपुर की ठेकेदार फर्म के कारीगरों ने पुतलों के ढांचों को बनाने का काम शुरू कर दिया है। तीनों पुतलों के चेहरों व पैरों को कारीगर अपने साथ बनाकर लाए हैं। अब यहां पतली लकड़ी के ढांचों का निर्माण कर उनमें बारूद लगाया जाएगा और फिर रंग-बिरंगी पन्नियों से उन्हें तैयार किया जाकर विजयदशमी पर फूंकने के लिए खड़ा करेंगे। गौरतलब है कि इस बार रावण के पुतले की ऊंचाई ४५ फीट होगी वहीं कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतले ४०-४० फीट के बनाए जा रहे हैं। पुतलों को तैयार करने और आतिशबाजी के लिए नगरपरिषद की तरफ से करीब १०.७५ लाख रुपए का व्यय किया जाएगा। जोधपुर की शोरगर फर्म यह कार्य कर रही है। गौरतलब है कि विजयदशमी को सूर्यास्त के ठीक बाद शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में तीनों पुतलों का दहन और रंग-बिरंगी आतिशबाजी का कार्यक्रम होगा। अतिथियों के तौर पर जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक अधिकारी इन पुतलों का दहन करते रहे हैं।

Hindi News / Jaisalmer / रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतलों का निर्माण शुरू

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.